भारत के छह शहरों में खेला जा सकता है टी-20 वर्ल्ड कप !
स्पोर्ट्स डेस्क : बीसीसीआई टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिये भारत के छह शहरों पर विचार कर रहा है. आईसीसी के आयोजन जगहों और तारीखों का ऐलान टूर्नामेंट शुरू होने से छह महीने पहले ही होता है. लेकिन इस बारे कोरोना के चलते हो रही कठिनाइयों की वजह से इसमें देर हुई. शुरू में ये बोला जा रहा था कि बीसीसीआई 8 शहरों में टी-20 विश्वकप की मेजबानी के बारे में सोच रही है.
वैसे कोरोना के चलते बीसीसीआई को इस पर पुनर्विचार करना होगा. टूर्नामेंट के दौरान अधिक यात्राओं से होने वाली कठिनाइयों के मद्देनजर इस वर्ष आईपीएल टी20 वर्ल्ड कप के लिये रिहर्सल के तौर पर देखा जा रहा है. क्योंकि बीसीसीआई ये संभावना देख रहा है कि क्या इन्हीं मैदानों पर टी-20 विश्व कप हो सकता है.
आईपीएल में 8 टीम खेलने वाली है और टी-20 विश्व कप में 16 टीम खेलने वाली है. दूसरे दौर में केवल 12 टीम रहेगी. ऐसे में छह शहरों में आसानी से टूर्नामेंट की मेजबानी हो सकती है. पहले बीसीसीआई ने मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, मोहाली और धर्मशाला को टी-20 विश्व कप के लिये चुना था.
वैसे छह शहरों में मेजबानी का मतलब है कि मोहाली और धर्मशाला छूट सकते हैं. हालांकि, इन दो शहरों में पहले दौर के मैच आयोजित करने पर विचार हो रहा है, जिसमें बांग्लादेश और श्रीलंका को खेलना है.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने एक्सप्रेस को बोला कि सुपर 12 स्टेज, जिसमें दो ग्रुप है. इनके मुकाबलों के लिये दो से ज्यादा शहरों की जरूरत नहीं है. एक मैच के लिये एक शहर से दूसरे शहर जाना एक बड़ा जोखिम होगा. जरूरत पड़ी तो आईपीएल जैसा ही प्रोग्राम तय होगा, जहाँ एक निश्चित टाइम पर दो से ज्यादा शहरों में मुकाबला हो सकता है. हमें जितना संभव हो उतना लचीला होना चाहिए.
बीसीसीआई विश्व कप के लिये चेन्नई और बेंगलुरु के साथ कम से कम छह जगहों पर सोच रहा है. सेमीफाइनल के लिये चेन्नई को मेजबान बना सकता है और अहमदाबाद को फाइनल के लिये चुना जा सकता है.
क्योंकि 2016 में मुंबई, दिल्ली और कोलकाता ने नॉकआउट का आयोजन हुआ था, इसलिए वो इस बार चूक सकते हैं. वही वानखेड़े स्टेडियम और ईडन गार्डन के महत्व को ध्यान में रखते हुए उसे बाहर करने पर बीसीसीआई ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos