राज्यस्पोर्ट्स

टी-20 विश्वकप : एक ही ग्रुप में शामिल हुए भारत और पाकिस्तान

स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई और ओमान में टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच होगी. इसी बीच आईसीसी ने टूर्नामेंट के ड्रा में ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान को सुपर 12 के ग्रुप-2 में है. सुपर 12 में दो ग्रुप हैं, जिनमें छह-छह टीम है. ग्रुप-2 में भारत के साथ पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ग्रुप-ए की रनर-अप, ग्रुप-बी की चैंपियन और ग्रुप-1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ग्रुप-ए की रनर-अप, ग्रुप-बी की विनर टीम होगी.

ग्रुप-ए में श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया की टीमें और ग्रुप-बी में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पपुना न्यू गिनी और ओमान है. वही इस बार श्रीलंका और बांग्लादेश को क्वालीफाई करने के लिए अपने-अपने ग्रुप में विजेता या उप-विजेता बनना होगा. ग्रुप का चयन 20 मार्च 2021 की रैंकिंग के अनुसार हुआ है.

वैसे टी20 विश्वकप का आयोजन भारत में होना था, लेकिन कोरोना की वजह से इसको यूएई शिफ्ट किया गया. टूर्नामेंट का आयोजन बीसीसीआई की ही जिम्मेदारी होगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह के अनुसार, दोनों ही ग्रुप के मैच काफी दिलचस्प होंगे. मैं पहले भी बोल चुका हूं कि टी20 फॉर्मेट सरप्राइज से भरा होता है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के अनुसार, टी-20 विश्वकप के आयोजन के साथ ओमान में भी वर्ल्ड क्रिकेट की दस्तक होगी.

ये भी पढ़े : यूएई में खेला जाएगा टी-20 वर्ल्ड कप

Related Articles

Back to top button