स्पोर्ट्स

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दी जा सकती है टी-20 विश्वकप प्राइज मनी

स्पोर्ट्स डेस्क : पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में खेले गये महिला टी-20 विश्वकप में उपविजेता बनने के 15 महीने बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पुरस्कार राशि मिलने वाली है.

टीम को इस हफ्ते के आखिरी तक उपविजेता को मिलने वाली पांच लाख अमेरिकी डॉलर यानी 3.5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिल सकती है.

इस संबंध में बीसीसीआई ने प्लेयर्स से अपना हिस्सा प्राप्त करने के लिए बिल जुटाने को बोला है. समझा जाता है कि ब्रिटेन के एक समाचार पत्र टेलीग्राफ की तरफ से टी-20 वर्ल्डकप की उपविजेता भारतीय टीम को अभी तक पुरस्कार राशि का भुगतान न किए जाने के खुलासे के बाद बीसीसीआई की तरफ से ये स्पष्टीकरण सामने आया है.

समाचार पत्र ने ये भी बोला है कि वर्ल्डकप की विजेता ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य टीमों को टूर्नामेंट खत्म होने के तुरंत बाद पुरस्कार राशि मिली थी.

जानकारी के अनुसार, आईसीसी ने वर्ल्डकप फाइनल के एक हफ्ते बाद ही बीसीसीआई को पुरस्कार राशि वितरित की थी. बीसीसीआई अधिकारियों ने इस बारे में बोला कि उन्हें पुरस्कार राशि में हुई देरी की वजह से इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

बीसीसीआई अधिकारी ने एक बयान में बोला कि, भारतीय महिला टीम की मेंबर्स को इस हफ्ते के आखिरी तक पुरस्कार राशि का अपना हिस्सा मिलेगा. वैसे बीसीसीआई की तरफ से सभी टीमों के प्लेयर्स के भुगतान में तीन से चार महीने का टाइम लगता है,

हालांकि पिछले वर्ष कोरोना से बिगड़े हालात की वजह से सभी भुगतानों में देरी हुई थी. समझा जाता है कि महिला प्लेयर्स ने मार्च 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की घरेलू सीरीज की मैच फीस के लिए अपने बिल जमा कर दिये हैं और भुगतान का इंतजार है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button