राज्यस्पोर्ट्स

यूएई में शिफ्ट हुआ टी-20 विश्वकप, इस तारीख से होगी शुरुआत !

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में इस साल होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप कोरोना की सेकंड वेव के चलते अब यूएई होगा. जानकारी के अनुसार इसकी शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और फाइनल 14 नवंबर को होगा.

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, टी-20 विश्व कप का फाइनल 14 नवंबर को होगा. एक समाचार एजेंसी ने बताया था कि आईपीएल 2021 सिंतबर में फिर से खेला जाएगा और पहला मैच 19 सितंबर को होगा.

वही टी20 विश्व कप के यूएई में शिफ्ट होने की बात हुई है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने अब तक आईसीसी को ऑफिशियल रूप से पत्र नहीं लिखा है.

आगामी टी20 विश्व कप में 16 टीमें भाग लेंगी. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट में बोला गया है, राउंड 1 में 12 मैच होंगे, जिसमें आठ टीमें शामिल होंगी, जिनमें से चार (हर ग्रुप से टॉप दो) सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेंगी.

आठ में से चार टीम (बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान, पापुआ न्यू गिनी) टॉप आठ रैंकिंग वाली टी20 इंटरनेशनल टीमों के साथ सुपर 12 में पहुंचेंगी.

सुपर 12 चरण में 30 मैच होंगे और ये 24 अक्टूबर से यूएई में तीन जगहों दुबई, अबु धाबी और शारजाह में होंगे. सुपर 12 के चरण के बाद तीन प्लेऑफ मैच खेले जायेंगे और दो सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा.

इससे पहले आईसीसी ने बोर्ड की बैठक के बाद पुष्टि की थी कि बीसीसीआई टी 20 विश्व कप का आयोजन के अधिकार को बरकरार रखेगा, भले ही टूर्नामेंट भारत से बाहर हो.

बताते चले कि आईपीएल 2021 को बायो बबल में कोरोना के मामले निकलने के बाद मई के पहले हफ्ते में पोस्टपोन किया गया था और इसका दूसरा फेज भी यूएई में होगा और लीग के बचे मैच 19 सितंबर से यूएई में होंगे.

Related Articles

Back to top button