स्पोर्ट्स

T20 World Cup : दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 104 रनों से हराया, रिली रोसो ने जड़ा शतक

सिडनी ; दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) पर 104 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिली रोसो (riley rosso) के 109 रनों के बेहतरीन शतकीय पारी और क्विंटन डी कॉक के 63 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 16.3 ओवर में 101 रनों पर सिमट गई।

206 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत खराब रही और केवल 26 रनों पर दोनों सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार (15) और नजमुल हुसैन (09) पवेलियन लौट गए। इसके बाद बांग्लादेश के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। केवल लिटन दास ने कुछ संघर्ष किया और 34 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम 16.3 ओवर में 101 पर सिमट गई।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत खराब रही और कप्तान तेम्बा बावुमा केवल 2 रन बनाकर तस्कीन अहमद का शिकार बने। इसके बाद क्विंटन डी कॉक और रिली रोसो ने दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। 170 के कुल स्कोर पर डी कॉक 38 गेंदों में 63 रन बनाकर आफिफ हुसैन का शिकार बने। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स कुछ खास नहीं कर सके और 7 रन बनाकर चलते बने। इस दौरान रोसो ने अपना शतक पूरा किया। 197 के कुल स्कोर पर रोसो 109 रन बनाकर शाकिब अल हसन का शिकार बने। रोसो ने 56 गेंदों का सामना किया और 7 चौके और 8 छक्के लगाए। दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए। डेविड मिलर 2 और वेन पार्नेल बिना खाता खोले नाबाद रहे।

रिली रोसो गुरुवार को आईसीसी टी 20 विश्व कप में शतक लगाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज रोसो ने यह उपलब्धि प्रतिष्ठित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में चल रहे आईसीसी टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान हासिल की।

मैच में, रिली ने सिर्फ 56 गेंदों पर 109 रनों की शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सात चौके और आठ छक्के लगाए। इससे पहले, 2021 टी 20 विश्व कप इवेंट में दक्षिण अफ्रीका के लिए राशी वैन डेर डूसन ने इंग्लैंड के लिए 94 रनों की पारी खेली थी।

इसके साथ ही रोसो दक्षिण अफ्रीका के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार दो शतक लगाए हैं। इससे पहले, रोसो ने इस महीने की शुरुआत में हाल ही भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 में नाबाद 100 रन बनाए थे।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच की बात करें तो इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 205 रन बनाए। रिली रोसो ने 109 और क्विंटन डी कॉक ने 63 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 16.3 ओवर में 101 रनों पर सिमट गई।

Related Articles

Back to top button