स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में अक्टूबर नवंबर में खेले जाने वाला टी-20 विश्व कप अब यूएई में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने इस पर अपनी सहमति दी है और अब बोर्ड इस बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को जानकारी देगा.
वैसे यूएई में टूर्नामेंट के होने के बावजूद भी आयोजन का अधिकार बीसीसीआई के पास ही रहेगा. भारत में कोरोना की वजह से वर्ल्ड कप की मेजबानी पर संदेह था.
बीसीसीआई ने इसी महीने आईसीसी से आखिरी फैसला लेने से पहले कुछ टाइम मांगा था और उसे 28 जून तक आईसीसी को अपने फैसले की जानकारी देनी थी. वही बीसीसीआई ने फैसला ले लिया है और एक महीने तक चलने वाला ये वर्ल्ड कप यूएई में होगा.
एक समाचार एजेंसी ने बीसीसीआई सचिव जय शाह के हवाले से बोला कि बोर्ड आईसीसी को अपने फैसले की जानकारी देगा. हम आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को बताएंगे कि हम टी20 वर्ल्ड कप को यूएई में ले जा रहे हैं. तारीखों पर फैसला आईसीसी करेगी.
वैसे हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि टूर्नामेंट का आगाज 17 अक्टूबर से होगा जिसमें पहले 8 देशों के बीच क्वालीफाइंग मैच होंगे. फॉर्मेट के अनुसार, इनमे से 4 टीमें रैंकिंग के आधार पर पहले ही क्वालिफाई कर चुकी 8 टीमों के साथ सुपर-12 में खेलेगी जिसका आगाज 24 अक्टूबर से होगा.
क्वालीफाइंग राउंड के मैच यूएई के मैदान और ओमान में होने की संभावना है वही सुपर-12 और नॉकआउट मैच यूएई में खेला जाएगा. फाइनल मैच 14 नवंबर को होगा. हालांकि आईसीसी ने इस पर आधिकारिक मुहर नहीं लगाई है.