टी-20 वर्ल्ड कप वाली ‘परेशानी’ फिर बढ़ा सकती है टीम इंडिया की मुश्किलें, रोहित-द्रविड़ की जोड़ी को निकालना होगा हल
नई दिल्ली: नए कप्तान रोहित शर्मा और नए कोच राहुल द्रविड़ की जोड़ी का विजयी आगाज हो चुका है और अब यह जोड़ी अपनी पहली सीरीज जीत के बेहद करीब है। टीम ने जयपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी-20 मैच पांच विकेट से अपने नाम किया और अब टीम की नजरें रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले दूसरे मैच में जीत दर्ज करने पर हैं। भारतीय टीम को अगर रांची में ही सीरीज पर कब्जा जमाना है तो उसे अच्छे खेल के अलावा भाग्य के सहारे की भी जरूरत होगी। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि जेएससीए स्टेडियम मैदान के हेड क्यूरेटर बहादुर सिंह पहले ही बता चुके हैं कि शाम साढे़ सात बजे के बाद काफी ओस गिरने की संभावना है, जिससे टॉस की भूमिका अहम होगी। सभी जानते हैं कि टॉस की वजह से भारतीय टीम के साथ टी-20 वर्ल्ड कप में क्या-क्या हुआ था।
टॉस हारने की वजह से भारत को पहले पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अगर विराट कोहली इन टीमों के खिलाफ टॉस जीतते तो निश्चित तौर पर कहानी कुछ और हो सकती थी। इन दोनों टीमों से मिली हार की वजह से ही भारत का बोरिया बिस्तर सुपर 12 राउंड में ही समाप्त हो गया था। आज होने वाले मैच के लिए कोरोना के दोनों टीके लगवा चुके लोगों या आरटी- पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने वालों को स्टेडियम में एंट्री मिलेगी।
झारखंड प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव संजय सहाय ने कहा कि राज्य सरकार से सौ फीसदी दर्शकों के प्रवेश की परमिशन मिलने के बाद स्टेडियम भरा रहने की उम्मीद है। सहाय ने कहा, ”राज्य सरकार ने सौ पर्सेंट उपस्थिति की परमिशन दे दी है और हमें उम्मीद है कि भारत में लंबे समय के बाद स्टेडियम पूरा भरा होगा। मैच में दर्शकों को खाने-पीने का सामान भी मिलेगा। हालात सामान्य हो रहे हैं।” उन्होंने कहा, ”लोग दो साल से लॉकडाउन से थक गए हैं और इस मैच को लेकर काफी रोमांच है। एक बार फिर सड़कों पर लोग दिखेंगे।”