राज्यस्पोर्ट्स

टी-20 वर्ल्ड कप होगा विराट की कप्तानी के लिए अहम टूर्नामेंट

स्पोर्ट्स डेस्क : विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया अभी तक किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में जीत नहीं मिली है. हाल ही में खत्म हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी.

बीसीसीआई के पूर्व जेनरल मैनेजर और दिग्गज विकेटकीपर सबा करीम का मानना है कि अब कोहली की कप्तानी पर तलवार लटक रही है और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप भारतीय कप्तान के लिए अहम होने वाला है.

सबा के अनुसार, इस वर्ष के आखिरी में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप विराट के कप्तानी करियर के लिए अधिक अहम होगा. विराट के ऊपर कप्तानी का दबाव बढ़ता जा रहा है और वो भी इस चीज को जानते हैं. उन्हें इस बात का पता है कि वो अभी तक कोई भी आइसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सके है.

ऐसे में उनका लक्ष्य यही होगा कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करे. अगर टीम इंडिया ये ट्रॉफी जीत लेती है तो मुझे लगता है कि कोहली थोड़ी राहत की सांस लेंगे. हो सकता है वो विचार करें और फिर फैसला लें कि कब तक टीम की कप्तानी करना चाहते हैं.

उनका नाम बड़े कप्तानों में लिया जा रहा है लेकिन वो अभी तक आईसीसी के खिताब से दूर हैं. तीनों ही फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेजबानी होती है, तीनों ही फॉर्मेट में अलग मानसिकता की जरूरत होती है. अलग अलग तरह से साधनों और सोच की जरूरत पड़ती है.

इसके चलते मैं सोचता हूं कि अगर एक ही कप्तान सारे फॉर्मेट में है तो उनसे उम्मीद लगाना भी बहुत अधिक हो जाता है. हर एक फॉर्मेट के साथ आपको अलग और फ्रेश आइडिया की जरूरत होती है इसलिए मैं मानता हूं कि अलग अलग कप्तानों के बारे में सोचा जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button