अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

मस्जिद में अब नहीं छुप रहे तब्लीगी जमाती


कानपुर। कानपुर में छह तब्लीगी जमातियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से जहां लोगों में खौफ है तो वहीं प्रशासन के लिए यह जमाती मुसीबत बने हुए हैं। पुलिस इनकी खोज के लिए पूरी तरह से जुट गयी है और सूचना पर शनिवार को हुमायू मस्जिद में छापेमारी भी की गयी। हालांकि यहां पर तब्लीगी जमाती नहीं मिले पर यह सुनिश्चित हो गया कि जमाती मस्जिद में रुके थे। सूचना पुख्ता होने पर पुलिस ने उनसे जुड़े 20 लोगों को उठा लिया है और पूछताछ की जा रही है। उठाये गये लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद एक जगह पर क्वारंटाइन के लिए रखा गया है और कल इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा।

कर्नलगंज थानाक्षेत्र स्थित हुमायू मस्जिद में तब्लीगी जमातियों के छिपे होने की सूचना पर भारी फोर्स मस्जिद पहुंची। इसके पहले पूरे इलाके को सील कर दिया गया था और जगह-जगह बैरिकेटिंग कर दी गयी थी। पुलिस ने मस्जिद में रह रहे और मस्जिद की जिम्मेदारी संभालने वालों से महामारी का हवाला देकर सख्ती से पूछताछ की। जिस पर पता चला कि यहां पर 20 जमाती आये हुए थे और लॉकडाउन से पहले ही यहां से निकल गये हैं। यह लोग कहां से आये थे और किनके-किनके संपर्क में रहे। इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है। फिलहाल पुलिस ने उन 20 लोगों को उठाया है जो इनके ज्यादा संपर्क में रहे।

इन सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराकर क्वारंटाइन किया गया है और तब्लीगी जमातियों की पूछताछ की जा रही है। लेकिन अभी पुलिस को यह नहीं पता लग सका कि जमाती कहां पर गये हैं। ऐसे पुलिस के लिए और बड़ी चुनौती बन गयी है कि कहीं जनपद के किसी मस्जिद में तो नहीं छिपे हैं। पुलिस उन सभी लोगों की सूची बना रही है जो-जो लोग जमातियों के संपर्क में रहे।

बताया जा रहा है कि यह जमाती कई दिनों तक रहे और बहुत से लोगों के घरों पर भोजन भी किया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के लिए भी चुनौती बनी हुई है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग पूरे इलाके को सेनीटाइजेशन कर रही है और लोगों की जांच में भी जुटी हुई है। थाना प्रभारी ने देवेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और जमातियों की खोजबीन शुरु है। इसके साथ ही आलाधिकारियों को जानकारी दे दी गयी है और अन्य मस्जिदों में भी इनकी खोजबीन पुलिस करेगी।

Related Articles

Back to top button