टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
साई के ताइक्वांडो प्रशिक्षुओं ने एक स्वर्ण सहित जीते सात पदक
लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), लखनऊ के ताइक्वांडो प्रशिक्षुओं ने गत छह से आठ फरवरी तक चेन्नई (तमिलनाडु) में हुई चौथी कैडेट नेशनल क्योरगी और पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप में एक स्वर्ण, चार रजत व दो कांस्य पदक जीते।
इनमें खुशी मोडनावल (अंडर-41) किग्रा ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं अर्जुन कुमार चौहान (अंडर-45 किग्रा), संदीप प्रसाद (अंडर-49 किग्रा), सौरभ रावत (अंडर-53 किग्रा), हर्ष कुमार यादव (अंडर-57 किग्रा) ने रजत पदक जीते जबकि नवीन सिंह (अंडर-61 किग्रा) और पूर्णिमा वर्मा (अंडर-37 किग्रा) कोे कांस्य पदक मिले।
यह प्रशिक्षु साई की स्कीम में कोच संध्या भारती और सुजीत बघेल से प्रशिक्षण ले रहे है। इन प्रशिक्षुओं को साई की कार्यकारी निदेशक रचना गोविल ने अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।