हर उम्र की महिलाओं को जरुर पता होनी चाहिए ब्रा से जुड़ी यें अनोखी बाते
-
जीवनशैली
हर उम्र की महिलाओं को जरुर पता होनी चाहिए ब्रा से जुड़ी यें अनोखी बाते
शर्ट के बटन के बीच में से ब्रा का दिखना अगर आप ऑफिस में काम करने वाली महिला हैं तो शर्ट भी आपकी प्रोफेशनल ड्रेसिस का हिस्सा होसकती हैं। शर्ट के बटनों के बीच में कुछ गेप आ जाता है जिससे आपकी ब्रा दिखने लगती हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए आप एक डबल साईडिड टेप लेकर गेप को दोनों तरफ सेचिपकाकर अन्दर दिखने वाले हिस्से को छुपा सकती हैं कपड़ों में से निप्पल का दिखना ब्रा के बहुत ज्यादा पतला होने पर कभी–कभी ब्रेस्ट निप्पल दिखने लगते हैं। इसके लिए आपनिप्पल पेड और पेन्टी लाईनर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। ब्रा फिट है कि नहीं कभी महिलाएं ब्रा के फिट होने को चेक करने के लिए बेक साईड हुक के पास पूरा हाथ डालदेती हैं जिससे हुक के टूटने या ईलास्टिक ढीले होने का डर रहता है। इसलिए ब्रा को अंगूठे के पासवाली दो उंगलियों से चेक करें। स्ट्रेपलैस ब्रा स्टे्र्पलैस ब्रा पहनने में कभी–कभी बहुत असुविधा होती है और यह डर लगा रहता है कि कहीं ब्रा नीचेन गिर जाए, इस प्रोबलम को दूर करने के लिए आप एक कन्वर्टेबल स्ट्रेप से कप्स को कवर करसकती हैं। ब्रा से रूआं हटाना कुछ ब्रा जैसे वेलवेट को वाश करने से उनपर रूंए आ जाते हैं जिनके कारण ब्रा पुरानी लगने लगतीहैं। इसके लिए आईब्रो सेवर या सेविंग किट से साफ करके ब्रा को फिर से नया लुक दे सकतें हैं। स्ट्रेप के कारण सोल्डर पर काली लाईन का होना…
Read More »