जीवनशैलीस्वास्थ्य

सर्दियों में इस तरह करें गर्म कपड़ों की देखभाल, सालों-साल रहेंगे नए जैसे

नई दिल्‍ली : सर्दियों के मौसम में इस्तेमाल (use)होने वाले ऊनी और गर्म कपड़े अक्सर (Often)कुछ ही समय में पुराने (old)लगने लगते हैं जिसकी वजह है उनकी ठीक से देखभाल (Care)ना करना. दरअसल, हम इन्हें भी बाकी कपड़ों की तरह ही धोते और रखते हैं जिसकी वजह से ये खराब हो जाते हैं. यहां हम आपको ऊनी कपड़ों की देखभाल करने के कुछ तरीके बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप भी अपने कीमती कपड़ों को सालों-साल सहेज सकते हैं.

सर्दियों के मौसम में लोग महंगे-महंगे गर्म और ऊनी कपड़े खरीदते हैं. लेकिन अक्सर इन कपड़ों की देखभाल ना करने और सही तरीके से ना स्टोर करने की वजह से ये कुछ ही समय में बेरंग और पुराने लगने लगते हैं. ऊनी कपड़े वैसे तो काफी मोटे होते हैं लेकिन ये काफी नाजुक भी होते हैं इसलिए इनको धोने और रखने का तरीका बाकी कपड़ों की तुलना में थोड़ा अलग होता है.

इन कपड़ों की हिफाजत करने के लिए सबसे जरूरी है कि उनसे नमी को दूर रखा जाए. इसके साथ ही इन्हें धोने, सुखाने और प्रेस करने का भी एक अलग तरीका होता है. अगर आप ऊनी और गर्म कपड़ों को सही तरीके से रखेंगे, तो ये सालों-साल चलेंगे और नए जैसे रहेंगे.

ऊनी कपड़ों को हमेशा सूखे स्थान पर ही स्टोर करना चाहिए. इन्हें हर रोज पहनना और उतारना पड़ता है. लापरवाही में हम कई बार बाथरूम में भी ऊनी कपड़ों को छोड़ देते हैं जो सही तरीका नहीं है. जो ऊनी कपड़े आप उपयोग में ना ला रहे हों, उन्हें धूप में सुखाकर किसी सूखी और बंद जगह पर रख दें.

ऊनी कपड़ों को धुलने के लिए हमेशा लिक्विड डिटरजेंट का ही इस्तेमाल करना चाहिए. इसमें बहुत ही सॉफ्ट केमिकल होते हैं जो ऊनी कपड़ों के लिए सूटेबल होते हैं। इसके अलावा ऊनी और गर्म कपड़ों को मुलायम ब्रश से ही साफ करना चाहिए. वाशिंग मशीन में भी ऊनी और गर्म कपड़ों को नहीं धोना चाहिए.

ठंड के मौसम में अक्सर नमी रहती है और नमी ऊनी और गर्म कपड़ों की दुश्मन होती है. नमी के कारण ऊनी कपड़ों में फंगस लग जाते हैं जो कई बार ऊपर से दिखाई तो नहीं पड़ते लेकिन यह सेहत के लिए बहुत नुकसानदेह होते है. इसलिए गर्म कपड़ों को धूप में दिखाना जरूरी होता है.

ऊनी और गर्म कपड़े बेहद मुलायम होते हैं. इन्हें गर्म पानी से दूर रखना चाहिए. गर्म पानी में धुलने से कपड़े सिकुड़ जाने का खतरा रहता है. इसलिए इन्हे ठंडे पानी से ही धोना चाहिए. हालांकि बहुत गंदे कपड़े धोने के लिए हल्के गुनगुने पानी का उपयोग किया जा सकता है.

अगर ऊनी कपड़ों पर कोई दाग लग जाए तो पहले पानी को हल्का गुनगुना कीजिए. ध्यान रखें कि पानी बहुत ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए. अब इस गुनगुने पानी में थोड़ा-सा स्पिरिट मिला लें. इस स्पिरिट वाले गुनगुने पानी से ऊनी कपड़े को धोएं.

ऊनी कपड़ों को आयरन करने के लिए सामान्य आयन का उपयोग नहीं चाहिए. ऊनी और गर्म कपड़ों के लिए हमेशा स्टीम आयन का ही प्रयोग करना चाहिए. अगर घर में स्टीम आयन नहीं उपलब्ध है तो ऊनी और गर्म कपड़ों के ऊपर एक सूती का कपड़ा रखकर प्रेस करें.

ऊनी कपड़ों को स्टोर करते रहते यह काम करें
जिस अटैची या बक्से में आप कपड़े रख रहे उसमें पहले अखबार बिछाकर उसपर कुछ नीम की सूखी पत्तियां रख दें. इससे नमी नहीं रहेगी और आपके कपड़े सुरक्षित रहेंगे.

Related Articles

Back to top button