टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

गर्मियों की छुट्टियों में करें धार्मिक यात्रा, IRCTC लेकर आया खास टूर पैकेज

नई दिल्ली: हाँ, गर्मियों की छुट्टियों में तीर्थ स्थलों पर घूमने के लिए IRCTC एक अच्छा टूर पैकेज लाया है। इससे आप अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, गया और सारनाथ जैसे खास धार्मिक जगहों पर जा सकते हैं। इन जगहों पर इतिहास, संस्कृति और आस्था का संगम देखने को मिलता है। अयोध्या में राम मंदिर, प्रयागराज में तीन नदियों का मिलन और वाराणसी के घाटों पर गंगा नदी बहुत पवित्र मानी जाती है। अगर आप इन जगहों पर घूमना चाहते हैं तो IRCTC का यह पैकेज आपके लिए अच्छा रहेगा।

पैकेज का नाम क्या है?

इस पैकेज का नाम ‘काशी गया प्रयाग अयोध्या टूर पैकेज फ्रॉम बैंगलोर’ है। IRCTC इस पैकेज में आपकी यात्रा को आसान बनाने के लिए कई सुविधाएँ दे रहा है। यात्रा के दौरान आपके लिए रहने और खाने-पीने का अच्छा इंतजाम भी किया जाएगा।

यह पैकेज कितने दिनों का है?

यह पैकेज कुल 5 रातों और 6 दिनों का है। पैकेज का कोड SBA 23 है। यह यात्रा 5 मई, 2025 को बेंगलुरु से शुरू होगी। यह एक हवाई यात्रा पैकेज है और आप अपने बजट के हिसाब से इसे चुन सकते हैं। इसमें आपके खाने-पीने और ठहरने के लिए होटल का भी इंतजाम रहेगा।

किराया कितना लगेगा?

किराए की बात करें तो अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 50,900 रुपए देने होंगे। दो लोगों के साथ यात्रा करने पर हर व्यक्ति को 38,500 रुपए देने होंगे। अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो हर व्यक्ति का किराया 37,500 रुपए होगा।

Related Articles

Back to top button