अन्तर्राष्ट्रीय
अफगानिस्तान में तालिबान, अमित शाह लेंगे जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा पर उच्चस्तरीय बैठक
नई दिल्ली : गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा की समीक्षा करेंगे। शाह ने इस सप्ताह दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि आतंकवादी संगठन अलकायदा, हिजबुल मुजाहिदीन और तालिबान ने कश्मीर को लेकर बयान दिए हैं। अफगानिस्तान संकट पर भारत सरकार की करीबी नजर बनी हुई है। इस बैठक में गृह मंत्री जम्मू-कश्मीर में जारी विकास कार्यों का भी जायजा लेंगे।
बताया जा रहा है कि बैठक में केंद्रशासित प्रदेश के लेफ्टिनेंट गवर्नर, चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी शामिल होंगे। अधिकारी राज्य के हालात की जानकारी गृह मंत्री को देंगे। इस बैठक में राज्य में सुरक्षा के हर पहलू पर चर्चा की जाएगी।