तालिबान ने किया पंजशीर पर कब्जे का दावा, मसूद और सालेह को सुरक्षित जगह ले जाया गया
नई दिल्ली: तालिबान ने पंजशीर पर कब्जे का दावा किया है। तालिबान के प्रवक्ता बिलाल करीमी ने ट्वीट कर कहा कि विरोधी बलों के सैनिकों को बड़ी संख्या में पकड़ा गया है। तालिबान ने कहा कि उसने बाजरक से सटे रूखा का पुलिस मुख्यालय और जिला केंद्र पर भी कब्जा भी कर लिया है।
पंजशीर के लड़ाके तालिबान से नहीं पाकिस्तानी सेना से हारे हैं। पाकिस्तानी सेना के ऑपरेशन को ISI चीफ फैज हामिद काबुल में बैठकर कंट्रोल कर रहा था। तालिबान के पास एयर पवार नहीं है, इसके बावजूद पंजशीर के लड़ाकों के ऊपर बजरक में हवाई बमबारी की गई, जिसके बाद पंजशीर के लड़ाके कमजोर पड़े और तालिबान बजरक पहुंच गया।
पाकिस्तान की स्पेशल फोर्स ने तालिबान और पाक सैनिकों को ग्राउंड और एयर सपोर्ट दिया। रेजिस्टेंस फोर्स के लड़ाके अब पीछे हट रहे हैं और पहाड़ों की तरफ निकल रहे हैं। पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी ISI नहीं चाहती है कि पंजशीर पर कब्जा हुए बगैर अफगानिस्तान में सरकार बने।
मसूद के तजाकिस्तान में होने की ख़बर
पाकिस्तान की मदद से तालिबान की तरफ से की गई एयर स्ट्राइक से बचाने के लिए नेशनल रेजिस्टेंस फोर्स के नेता अहमद मसूद को तजाकिस्तान में होने की ख़बर है। सूत्रों का कहना है कि अफगानिस्तान के पूर्व उप राष्ट्रपति सालेह को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।