मुंबई : तमिल फिल्म इंडस्ट्री (Tamil Film Industry) से एक बुरी खबर सामने आ रही है। अपनी कॉमेडी शैली से लोगों का इंटरटेन करने वाले 80 के दशक के तमिल एक्टर मोहन (Tamil Actor Mohan) अब इस दुनिया में नहीं रहे। न्यूज एजेंसी एएनआई के रिपोर्ट के मुताबिक फिल्मों में सहायक भूमिका का किरदार निभाने वाले एक्टर मोहन का रहस्मयी परिस्थितियों में निधन हो गया। 60 साल के एक्टर का शव तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मदुरै (Madurai) के तिरुपरंगुंद्रम मंदिर (Tiruparangundram Temple) के पास एक सड़क पर मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए मदुरै सरकारी हॉस्पिटल भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्राकृतिक कारणों से मोहन के मौत की वजह बताई गई है। पोस्टमार्टम के बाद मोहन के शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार मोहन की पांच बहनें और दो भाई हैं।
खबरों के अनुसार मोहन की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी। आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक्टर मोहन अपने गांव मेट्टूर से बाहर मेन चैरियट रोड पर रहते थे। मोहन की पत्नी का निधन 10 साल पहले ही हो गया था। रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों ने 31 जुलाई को एक्टर के शव को सड़क पर देखा था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी।
रिपोर्ट के अनुसार स्थिति अधिक खराब होने के चलते मोहन को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा था। हालांकि, इस वक्त मोहन की निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। बता दें कि मोहन ने साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म ‘अपूर्व सगोधरार्गल’ में सुपरस्टार कमल हासन के दोस्त की भूमिका निभाई थी। इसके आलवा मोहन ने फिल्म ‘नान कदवुल’ में भी अपनी भूमिका निभाई थी।