तमिलनाडु पुलिस ने आरोपी से संबंध होने के संदेह में एक व्यक्ति से की पूछताछ
उधगमंडल/तमिलनाडु: कर्नाटक के मेंगलुरु में ऑटोरिक्शा में हुए विस्फोट के सिलसिले में तमिलनाडु के उधगमंडल में 40 वर्षीय एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है, क्योंकि आरोपी द्वारा इस्तेमाल किया गया मोबाइल सिमकार्ड कथित रूप से उसके आधार कार्ड पर खरीदा गया था। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस कुंडासप्पाई गांव पहुंची और उसने इस घटना के बारे में सुरेंद्रन से पूछताछ की क्योंकि आरोपी ने उसके आधार कार्ड के जरिए ही सिमकार्ड हासिल किया था।
पुलिस ने दावा किया था कि आरोपी द्वारा इस्तेमाल किया गया सिमकार्ड फर्जी आधार कार्ड सौंपकर खरीदा गया था जिसके बाद पुलिस सुरेंद्रन तक पहुंची। उसने बताया कि यह पता करने के लिए पूछताछ की जा रही है कि सुरेंद्रन ने आरोपी को सिमकार्ड खरीदने में मदद पहुंचायी थी या आरोपी ने बिना उसकी जानकारी के उसका मोबाइल नंबर उपयोग किया था। उसने कहा कि सुरेंद्रन को आगे की पूछताछ के लिए कोयंबटूर ले जाया जा रहा है।
मेंगलुरु में यह विस्फोट एक थाने के पास एक ऑटोरिक्शा में शनिवार शाम को हुआ था जिसमें एक यात्री और चालक घायल हो गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि विस्फोट एक कुकर में हुआ जिसमें डेटोनेटर, तार और बैटरी लगी हुई थीं। पुलिस ने बताया कि उसने कोयंबटूर के बाहरी इलाके खासकर अनाइकट्टी एवं मंगराई में केरल-तमिलनाडु सीमा पर कर्नाटक की ओर से आ रहे वाहनों की तलाशी बढ़ा दी है।
शहर में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है तथा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, तथा भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस की टीम लोगों के बैग एवं संदिग्ध गतिविधियों की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि चूंकि मेंगलुरु से कई ट्रेन आ रही हैं, इसलिए रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। उसके अनुसार शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।