तमिलनाडुः ट्रक की चपेट में आने से सॉफ्टवेयर महिला इंजीनियर की मौत, अब जल्दबाजी में सड़क को किया गया दुरुस्त
नई दिल्ली. तमिलनाडु (Tamilnadu) से मिली एक सनसनीखेज खबर के अनुसार, यहां एक महिला की ट्रक की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई, जबकि हादसे में उसका भाई बाल-बाल बच गया।पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान दोपहिया गाड़ी पर सवार दोनों में से किसी ने भी जरुरी हेलमेट नहीं पहना था। वहीं लापरवाही से गाड़ी चलाने और मौत का कारण बनने के आरोप में ट्रक चालक मोहन को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरी ओर, जिस गड्ढे की वजह से हादसा हुआ उसे सही कर दिया गया है।
मामले पर पूनमल्ली पुलिस ने बताया कि, एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर एस शोभना की आज चेन्नई में मदुरवोयल के पास एक ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार, सड़क पर एक गड्ढे में गिरने के चलते उसने अपने दोपहिया वाहन पर नियंत्रण खो दिया था। उसके साथ बैठे भाई को भी चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं गड्ढे में गिरने की वजह से महिला सॉफ्टेवयर इंजीनियर की हुई मौत के बाद अब जिला प्रशासन की नींद खुली है और आनन-फानन में सड़क को दुरुस्त कर दिया गया है। जानकारी देते हुए पूनमल्ली पुलिस ने बताया कि, एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के बाद निगम के अधिकारियों ने अब आनन-फानन में गड्ढों को भर दिया और सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत भी कर दी, क्योंकि यहीं पर महिला की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी।