स्पोर्ट्स

रिटायरमेंट से वापस आए तमीम इकबाल ने कप्तानी से दिया इस्तीफा, एशिया कप 2023 से भी नाम लिया वापस

नई दिल्ली : बांग्लादेश के बाएं हाथ के ओपनर तमीम इकबाल ने तत्काल प्रभाव से वनडे कप्तान का पद छोड़ने का ऐलान किया है। हाल ही में उन्होंने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था, लेकिन देश की प्रधानमंत्री के कहने पर उन्होंने रिटायरमेंट वापस ले लिया था। अब उन्होंने वनडे टीम की कप्तानी छोड़ दी है। विश्व कप 2023 से पहले वह अपने वर्कलोड को कम करना चाहते हैं और ऐसे में कप्तानी नहीं करेंगे। इसके साथ-साथ उन्होंने एशिया कप 2023 भी नाम वापस ले लिया है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में तमीम इकबाल ने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं कि मेरी जलाल भाई (जलाल यूनुस) और पापोन भाई (नजमुल हसन) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। हमने चर्चा की है कि आगे क्या होना है। आज मैं बांग्लादेश क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान का पद छोड़ रहा हूं। मैंने इंजेक्शन लिए हैं, लेकिन वे उपचार इस समय लगभग असफल हो गए हैं। मैंने उनसे अपनी समस्याओं के बारे में बात की है। मैंने हमेशा पहले टीम के बारे में सोचा है।”

उन्होंने कहा, “पद छोड़ना सबसे अच्छी बात होगी। मैंने आज प्रधानमंत्री से बात की और मैंने उन्हें मैसेज भी दिया और उन्होंने मुझे सब कुछ बहुत अच्छी तरह से समझाया। मुख्य बात यह है कि टीम की भलाई के लिए, मुझे कप्तानी छोड़ देनी चाहिए और जब भी अवसर मिले एक खिलाड़ी के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करूंगा।” तमीम ने ये भी स्वीकार किया कि इस समस्या को आगे बढ़ाने और आगामी एशिया कप में खेलने का कोई मतलब नहीं है।

तमीम को बैक इंजरी है और इस वजह से वह एशिया कप में भी नहीं खेलेंगे। हालांकि, इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, “अगर हमने इस समस्या पर जोर दिया होता तो मैं एशिया कप खेल सकता था, लेकिन मेडिकल टीम या यहां बैठे हमारे यहां कोई भी ऐसा नहीं चाहता था। मैं न्यूजीलैंड सीरीज को लेकर बहुत आशान्वित हूं।” वे 3 साल से ज्यादा समय से टीम के कप्तान थे।

Related Articles

Back to top button