राज्यहरियाणा

तांत्रिक ने कहा- ‘तुम्हारा बेटा जिन्न है’ मां ने 2 साल के बच्चे को नहर में फेंककर मार डाला, 3 दिन बाद मिली लाश

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने दो साल के मासूम बेटे की जान सिर्फ इसलिए ले ली क्योंकि एक तांत्रिक ने उसे बच्चा “जिन्न” होने का डर दिखाया था। दो साल का तन्मय, जो अभी ठीक से बोल भी नहीं पाता था, उसकी जिंदगी को उसी की मां ने खत्म कर दिया। पुलिस ने इस मामले में बच्चे की मां और उस तांत्रिक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अंधविश्वास बना मासूम की मौत की वजह

फरीदाबाद की सैनिक कॉलोनी में रहने वाले कपिल ने अपने बेटे के लापता होने के बाद थाना बीपीटीपी में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 11 मई को उनकी पत्नी मेघा ने बेटे तन्मय को आगरा के एक नहर में फेंक दिया था। यह कदम उसने बंगाल की रहने वाली तांत्रिक महिला मिता भाटिया के कहने पर उठाया, जिसने कहा था कि तन्मय कोई आम बच्चा नहीं, बल्कि एक ‘जिन्न’ है जो पूरे परिवार के लिए खतरा बन सकता है।

पुलिस ने शव किया बरामद, मां और तांत्रिक गिरफ्तार

शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और मंगलवार को आगरा की नहर से तन्मय का शव बरामद किया गया, जो कीचड़ में बुरी तरह फंसा हुआ था। शव को बीपीटीपी इलाके के एक पुल से करीब 500 मीटर दूर खोजा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हत्या और साजिश की धाराओं के तहत केस दर्ज किया और आरोपी मां मेघा और तांत्रिक महिला मिता भाटिया को गिरफ्तार कर लिया।

महिला तांत्रिक पर भरोसे ने छीना बेटा

बताया जा रहा है कि मेघा पहले से ही मानसिक रूप से तनाव में थी और तांत्रिक महिला के पास लगातार जाती रहती थी। अंधविश्वास की जड़ें इतनी गहरी हो गई थीं कि जब तांत्रिक ने बच्चे को ‘शापित’ बताया, तो मां ने बिना कुछ सोचे-समझे उसकी जान ले ली। मेघा की एक बेटी भी है, जो फिलहाल सुरक्षित है।

Related Articles

Back to top button