तनुश्री दत्ता का चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं- ‘मुझे कई बार मारने की कोशिश की गई…’
मुंबई: अभिनेत्री तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने अभिनेता नाना पाटेकर (Nana Patekar) पर साल 2020 में छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इसके बाद अचानक अदाकारा चर्चा में आ गई थी। कुछ लोगों ने तनुश्री का समर्थन किया जबकि अन्य ने कहा कि नाना पाटेकर के खिलाफ उनके आरोप झूठे थे। तनुश्री से प्रेरित होकर कई अभिनेत्रियों ने आगे आकर अपना अनुभव भी साझा किया था। इसके बाद से ट्विटर पर MeToo कैंपेन की शुरुआत हुई थी। अब तनुश्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिर से चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। कनेक्ट एफएम कनाडा को दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री ने कहा- ‘मेरे पीने वाले पानी में कुछ मिलाकर, मुझे कई बार मारने की कोशिश की गई है।’
तनुश्री दत्ता ने आगे कहा कि जब मैं उज्जैन में थीं, तब उनकी कार को कई बार क्षतिग्रस्त किया गया था। इस दौरान कार का एक भयानक एक्सीडेंट भी हुआ था। जिसमें मैं गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसके बाद मैं कई महीनों तक बिस्तर पर रहीं थी। मुझे इस हादसे से उबरने में काफी वक्त लगा था।’ अभिनेत्री ने बताया कि ‘मुझे पता चला है कि मुझे मारने की साजिश थी, यहां तक कि मेरे पानी में भी जहर घोला जा रहा है। इसके लिए प्लानिंग के तहत मेरे घर एक मेड भेजी गई थी। उसके बाद मैं लंबे समय तक बीमार रही थी। तब मुझे यकीन हुआ कि मेरे पानी में जहर घोला जा रहा है।’
तनुश्री ने कहा कि जब मैंने बॉलीवुड में वापसी करने की कोशिश की तो इसका बुरा असर हुआ। बॉलीवुड माफिया इस तरह की गतिविधियां चलाते हैं। जिससे लोग परेशान हो जाए। उन्होंने यह भी कहा कि, ‘इन सबके पीछे वे लोग हैं, जिन्हें मैंने मीटू कैंपेन के तहत बेनकाब किया था।’ 2 साल पहले तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद वह लंबे समय तक विवादों में रहीं। हालांकि मामला बढ़ने के बाद पुलिस ने भी बीच-बचाव कर मामले की जांच की। उसके बाद नाना पाटेकर को क्लीन चिट मिल गई थी। उसके बाद भी यह विवाद काफी समय तक चर्चा में रहा था।