टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स

तनुश्री पाण्डेय और इरम जैदी दोनोें वर्गो के अंतिम चार में 

लखनऊ। यूपी की तनुश्री पाण्डेय और इरम जैदी ने आल इंडिया (अंडर-16 व अंडर-18) टेनिस चैंपियनशिप सीरीज में शानदार प्रदर्शन के साथ बालिका के दोनों आयु वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली। वहीं यति बिसेन ने बालिका अंडर-16 आयु वर्ग के अंतिम चार में प्रवेश कर लिया। लामार्टिनियर टेनिस कोर्ट पर आयोजित बालिका-अंडर-18 क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय तनुश्री पाण्डेय (यूपी) ने प्रशंसा श्रीवास्तव (बिहार) को 6-3, 6-4 से, दूसरी वरीय इरम जैदी (यूपी) ने सासा कटियार (यूपी) को 7-5, 4-6, 6-0 से, हर्षाली (महाराष्ट्र) ने पाखी भट्ट (छत्तीसगढ़) को 6-2, 6-1 से और पांचवीं वरीय शचि पटवर्धन (महाराष्ट्र) ने यति बिसेन (यूपी) को 6-2, 6-4 से हराया।
आल इंडिया (अंडर-16 व अंडर-18) टेनिस चैंपियनशिप सीरीज
बालिका अंडर-16 क्वॉर्टर फाइनल में शीर्ष वरीय तनुश्री पाण्डेय (यूपी) ने हर्षाली (महाराष्ट्र) को 6-4, 6-1 से, दूसरी वरीय इरम जैदी (यूपी) ने पाखी (छत्तीसगढ़) को 6-2, 6-2 से, तीसरी वरीय यति बिसेन (यूपी) ने छठीं वरीय शगुन कुमारी (यूपी) को 6-4, 7-5 से, पांचवी वरीय शचि पटवर्धन (महाराष्ट्र) ने चौथी वरीय अविशि सक्सेना (यूपी) को 6-3, 6-2 से हराया। बालक अंडर-18 वर्ग के प्री क्वॉर्टर फाइनल में अमन कुमार, अभिराज सेन, आनन्द गुप्ता, नमित मिश्रा, आदित्य सारस्वत, देव हर्षित, अमान वसीम और वैभव सिंह बिष्ट ने जीत दर्ज की। बालक अंडर-16 के प्री क्वार्टर फाइनल में देव हर्षित, अंशुमान सिंह, नमित मिश्रा, सूर्यांश नेगी, राघव सिंघल, कृष वाघानी, दक्ष सिंह और अमान वसीम ने जीत दर्ज की।

Related Articles

Back to top button