मनोरंजन

जॉन अब्राहम के साथ जल्द नजर आएगी तारा


मुंबई। बॉलीवुड में 2019 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से दस्तक देने वाली तारा सुतारिया अब जल्द ही अपनी नई फिल्म के जरिये बॉलीवुड में फिर से छाने की तैयारी में है इस बार तारा सुतारिया एक विलेन 2 में काम करती नजर आयेगी।

आपको बाता दे तारा सुतारिया ने वर्ष 2019 में प्रदर्शित फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद तारा फिल्म मरजावां में भी नजर आयी थी और अब तारा सुतारिया के हाथ में एक नई फिल्म आ गई है अब तारा आदित्य रॉय कपूर संग फिल्म एक विलेन के सीक्वल में नजर आएंगी। एक विलेन 2 में जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी भी अहम रोल में होंगे। इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी करेंगे जबकि एकता कपूर और भूषण कुमार इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

मोहित सूरी ने बताया कि म्यूजिशियन की बारीकियों को जानने में पूरी सी जिंदगी लग जाती है लेकिन किस्मत से तारा ने अपनी पूरी जिंदगी इसकी ट्रेनिंग ली है। एक फिल्ममेकर को और क्या चाहिए। तारा रियल लाइफ में एक ट्रेंड सिंगर हैं।

इस फिल्म के बारे में बताया जा रहा है कि एक विलेन 2 की जून महीने के आसपास शूटिंग शुरू कर दी जाएगी और फिल्म में जुनून वाला प्यार देखने को मिलेगा। जॉन और आदित्य दोनों ने मोहित के इस आइडिया को सुना और दोनों ही इसपर काम करने के लिए एक्साइटेड हैं।

Related Articles

Back to top button