टेक्नोलॉजी

Tata की Harrier और Maruti की नई WagonR आज होगी लॉन्च

नई दिल्ली : आज यानी 23 जनवरी को ऑटो इंडस्ट्री के लिए बड़ा दिन है। आज दो बड़ी ऑटो कंपनियां- टाटा और मारुति सुजुकी अपनी अपनी कारें लॉन्च करने वाली हैं। टाटा अपनी 5-सीटर प्रीमियम SUV Harrier को लॉन्च करेगी, वहीं मारुति सुजुकी की ओर से न्यू जेनरेशन Maruti Suzuki WagonR को लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों कारों के लिए आधिकारिक बुकिंग देशभर में शुरू कर दी गई है। इनकी डिलीवरी लॉन्च के बाद शुरू होगी। जहां तक कीमतों की बात है तो टाटा की नई 5-सीटर SUV की कीमत 16 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 21 लाख रुपये तक हो सकती है। दूसरी तरह न्यू जेनरेशन WagonR की बात करें तो पुराने मॉडल की तुलना में कुछ महंगी हो सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके बेस वेरिएंट की कीमत 4.50 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 6.00 लाख रुपये तक हो सकती है।

5-सीटर SUV टाटा हैरियर की बात करें तो बाजार में आने के बाद इस कार का मुकाबला Jeep Compass और Hyundai Tucson से रहेगा। ये ब्रांड की ओर से पहली प्रोडक्शन कार है जिसमें न्यू जेनरेशन IMPACT डिजाइन 2.0 लैंग्वेज और Land Rover Discovery Sport से लिया गया OMEGA प्लेटफॉर्म फीचर किया गया है।

गौर करने वाली बात ये है कि हैरियर अपनी लीग में पहली कार है जिसमें टेरेन रिस्पॉन्स सिस्टम दिया गया है। मैकेनिकल फीचर्स की बात करें तो टाटा हैरियर में BS6-रेडी 2.0L, फोर-सिलिंडर Kryotec डीजल इंजन दिया गया है जो 140bhp का पावर और 350Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। शुरुआत में ये कार 6-स्पीड मैनुअल और FWD (फ्रंट व्हील ड्राइव) सिस्टम के साथ आएगी।

कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी हैं कि कंपनी मॉडल के लाइनअप में विस्तार करते हुए पेट्रोल और ऑटोमैटिक वेरिएंट को भी लाएगी। आज दूसरी बड़ी कार लॉन्चिंग थर्ड जेनरेशन Maruti Suzuki WagonR होगी। यहां कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों ही ओर अपडेट देखने को मिलेंगे। ये नई कार लाइटवेट HEARTECT आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। मैकेनिकल स्पेसिफिेकेशन्स की बात करें तो यहां 1.2-लीटर K12B फोर-सिलिंडर पेट्रोल और एक 1.0-लीटर K10B थ्री-सिलिंडर मोटर देखने को मिलेगा। 1.2-लीटर K12B फोर-सिलिंडर पेट्रोल यूनिट 82 bhp का पावर और 113 Nm का टॉर्क पैदा करेगा। वहीं छोटा 998 cc मोटर 67 bhp का पावर और 90 Nm पिक टॉर्क जेनरेट करेगा। दोनों ही इंजन में स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑप्शन 5-स्पीड AGS यूनिट मिलेगा।

Related Articles

Back to top button