व्यापार

Tata ने की नई कार पेश, 1 लीटर पेट्रोल चलेगी 100 किमी

img_20161025041040

Tata Moters अपनी List में नई कारों को शामि‍ल करने की तैयारी में जुट गई है। Company कई नए Models को launch करेगी। इसमें एक खास कार भी मौजूद है जि‍से Ratan Tata के कहने पर बनाया गया है।

टाटा के कहने पर 1 लीटर पेट्रोल में 100 किमी का माइलेज देने वाली कार बनाई गई है। टाटा मेगापिक्सल के रूप में सामने आने वाली यह कार देखने में आकर्षक होगी और इसमें बेहद एडवांस फीचर होंगे। इस कार का कॉन्‍सेप्‍ट तैयार हो चुका है। टाटा मेगापि‍क्‍सल को साल 2017 में लॉन्‍च होने वाली नई कारों में शामि‍ल कि‍या जा सकता है।
रतन टाटा ने ही इस कार को 82वें जिनेवा मोटर शो में पेश किया था। मेगापिक्सल, टाटा की कॉन्सेप्ट कार है, जो मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। चार सीटों वाली इस कार को ईका फ्रेंडली बनाया गया है। इस कार में प्रति किलोमीटर महज 22 ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन होगा।
 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा मेगापिक्सल अगले साल लॉन्च हो सकती है। कंपनी इसकी लॉन्चिंग को लेकर तैयारियों में जुटी है। इस कार की कीमत 5 से 6 लाख रुपए के बीच होने की संभावना है।
टाटा मेगा पिक्सल में 325 सीसी सिंगल सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है। इस कार में एक लिथियम आयन फॉस्फेट बैटरी और चलती कार में रीचार्ज के लिए पेट्रोल इंजन जेनरेटर लगा है। एक बार टंकी फुल कराने पर यह कार एक बार में 900 किलोमीटर तक चलाई जा सकेगी।
कार 100 किमी/लीटर का माइलेज देगी। टाटा मोटर्स फ्यूल की कम खपत करने वाली कार के प्रोजेक्‍ट पर कई साल से काम कर रही थी। इसके साथ ही रतन टाटा यह भी चाहते थे कि नैनो के बाद ऐसी कार बनाई जाए, जो भारतीय सड़कों के मुताबिक भी हो।
 

Related Articles

Back to top button