व्यापार

दो हिस्सों में बंटने जा रही टाटा मोटर्स कंपनी, जानिए शेयरधारकों का क्या होगा?

नई दिल्‍ली : देश के सबसे बड़े कारोबारी घरानों में से एक टाटा ग्रुप ने अपनी एक बड़ी कंपनी का ऐलान कर दिया है और जल्द ही ये कंपनी दो हिस्सों में बंटने वाली है. हम बात कर रहे हैं टाटा मोटर्स की, कंपनी ने डी-मर्जर का प्रपोजल रखा है. इसके तहत कमर्शियल व्हीकल और पैसेंजर व्हीकल कारोबार अलग-अलग हो जाएगा और इसके बाद दो कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी.

Tata Motors की ओर से सोमवार को शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, वह अपने कारोबार को इस डी-मर्जर के तहत दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में विभाजित करेगी. एक इकाई में कमर्शियल वाहन (CV) व्यवसाय और उससे संबंधित इन्वेस्टमेंट होंगे, जबकि दूसरी यूनिट में पर्सनल व्हीकल (PV), इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV), JLR और उनके संबंधित निवेश शामिल होंगे. स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि डी-मर्जर को एनसीएलटी (NCLT) व्यवस्था योजना के माध्यम से लागू किया जाएगा.

डी-मर्जर के बाद टाटा मोटर्स लिमिटेड के सभी शेयरधारकों के पास दोनों लिस्टेड कंपनियों में समान हिस्सेदारी बनी रहेगी. कंपनी की ओर से कहा गया है कि बीते कुछ सालों में टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों, पैसेंजर वाहनों और जगुआर लैंड रोवर बिजनेस ने अलग-अलग स्ट्रेटजी को सफलतापूर्वक लागू करके मजबूत प्रदर्शन दिया है. साल 2021 से ये तीनों बिजनेस अपने संबंधित CEO के तहत इंडिपेंडेंट रूप से काम कर रहे हैं.

भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के इस बड़े डीमर्जर पर बोलते हुए टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा मोटर्स ने पिछले कुछ वर्षों में एक मजबूत बदलाव की पटकथा लिखी है. तीन ऑटोमोटिव बिजनेस यूनिट्स अब स्वतंत्र रूप से काम करते हुए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि यह डीमर्जर उनके फोकस को बढ़ाकर बाजार द्वारा प्रदान किए गए अवसरों को बेहतर ढंग से भुनाने में मदद करेगा.

एन चंद्रशेखरन के मुताबिक, एक कंपनी को दो इकाइयों में बांटे जाने से हमारे ग्राहकों को और भी अधिक बेहतर अनुभव होगा. इसके साथ ही हमारे कर्मचारियों के लिए बेहतर विकास की संभावनाएं और हमारे शेयरधारकों के लिए बेहतर मूल्य प्राप्त होगा. गौरतलब है कि Tata Motors Ltd के शेयर बीते कुछ दिनों से लगातार तेज प्रदर्शन कर रहा है. सोमवार को ये स्टॉक हरे निशान पर 988.90 रुपये पर बंद हुआ. Tata Motors Share में 0.56 फीसदी की तेजी आई. सोमवार को इसने 995 रुपये का अपना ऑल टाइम हाई लेवल भी छुआ था. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3.62 लाख करोड़ रुपये है.

Related Articles

Back to top button