टाटा संस ने टीसीएस की करीब एक प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर जुटाया 10 हजार करोड़
मुम्बई : टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड ने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की एक प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 10 हजार करोड़ रुपये जुटाये हैं।
टीसीएस ने गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि टाटा संस ने समूह की सबसे अधिक मुनाफे वाली कंपनी की शेयर पुनर्खरीद योजना के तहत 3.33 करोड़ शेयर बेचे हैं।
पुनर्खरीद पूरी होने के बाद टीसीएस में टाटा संस की हिस्सेदारी 72.16 प्रतिशत रह गई है। करीब 3,000 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर पुनर्खरीद के तहत टाटा संस की शेयर बिक्री का मूल्य 9,997 करोड़ रुपये बैठता है। प्रवर्तक समूह की एक अन्य कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ने आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी की 16,000 करोड़ रुपये की शेयर पुनर्खरीद योजना के तहत टीसीएस के करीब 3.7 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं।
[divider][/divider]
यह भी पढ़े: बिकरु कांड : एनकाउंटर में मारे गये अतुल दुबे का बेटा विपुल गिरफ्तार – Dastak Times
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।
[divider][/divider]
एक जनवरी को बंद हुई इस पेशकश के तहत टीसीएस ने 5.33 करोड़ इक्विटी शेयरों को वापस खरीदा है। पुनर्खरीद के तहत करीब 16,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि टाटा संस टाटा सूमह की होल्डिंग कंपनी है।