राज्यराष्ट्रीय

अरूणाचल प्रदेश का तवांग पांच फरवरी से करेगा कयाकिंग टूर्नामेंट की मेजबानी

तवांग : अरुणाचल प्रदेश के तवांग में अगले महीने तवांग चू नदी पर पूर्वोत्तर के सबसे बड़े कयाकिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। तिब्बत की दो नदियां इस तवांग चू नदी में मिलती हैं जिसके बाद यह भूटान में जाने के बाद अंत में ब्रह्मपुत्र में विलीन हो जाती है।

टूर्नामेंट के आयोजकों द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार कयाकिंग टूर्नामेंट ‘तवांगचू टाइड्स’ पांच फरवरी से शुरू होगा और छह दिन की रोमांचक प्रतिस्पर्धा के बाद 10 फरवरी को समाप्त होगा। तवांग समुद्र तल से 10,000 से ज्यादा फीट की ऊंचाई पर और चीन की सीमा के करीब स्थित है और यहां होने वाले कयाकिंग टूर्नामेंट में दुनिया भर के 130 खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। एक कयाकर (कयाकिंग खिलाड़ी) के कौशल और शैली की परीक्षा के लिए नौ स्पर्धा वर्ग होंगे।

Related Articles

Back to top button