TDSAT ने कहा जियो पर TRAI ले अपना फैसला
जियो की फ्री सेवा को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है. रिलायंस जियो को लेकर चल रहे लगातार गतिरोध के बाद जहा टेलीकॉम कंपनियों द्वारा जियो की फ्री सेवा का विरोध किया जा रहा है. वही टेलीकॉम कंपनियों द्वारा इस पर ट्राई द्वारा एक्शन लेने को कहा जा रहा है. ऐसे में हाल ही में टेलीकॉम ट्रिब्यूनल टीडीसैट यानि TDSAT ने टेलिकॉम रेग्यूलेटरी यानि TRAI को रिलायंस जियो के फ्री ऑफर पर जल्दी ही फैसला लेने को कहा है.
पिछले दिनों रिलायंस जियो की सेवा के विरोध में एयरटेल और वोडाफोन ने ट्राई से शिकायत की थी. जिसके बाद रिलायंस जियो और टाटा ने हाई कोर्ट में एयरटेल और वोडाफोन द्वारा दायर याचिका पर आपत्ति जताई है. साथ ही इन दूरसंचार कंपनियों ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के इंटरकनेक्ट प्रयोग पर लगाए गए शुल्क नियमनो को चुनोती दी है.
इस मामले को लेकर टेलीकॉम ट्रिब्यूनल टीडीसैट ने कहा है कि ट्राई द्वारा इसे जल्दी सुलझाया जाये, इस पर उचित निर्णय लिया जाये. इस मामले की अगली सुनवाई 1 फरवरी को होना है. जिसमे कुछ अहम निर्णय लिया जा सकता है. वही TDSAT के सामने एयरटेल ने 25 पेजों की याचिका दायर की है, जिसमें ट्राई को यह निश्चित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया कि जिओ 31 दिसंबर के बाद मुफ्त वॉयस और डाटा योजना उपलब्ध नहीं करा सकता.
एयरटेल ने इससे पहले जियो द्वारा दी जा रही फ्री सेवा को लेकर ट्राई के ऊपर भी सवाल उठाया है, वही इस सम्बन्ध में रिलायंस जियो पहले ही अपनी सफाई दे चुकी है, जिसमे उसके द्वारा दी जाने फ्री इन्टरनेट और वॉइस कालिंग सुविधा को सही बताया है.