बांसवाड़ा : विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते दिल दहला देने वाली घटना में एक महिला शिक्षिका की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कलिंजरा थाना क्षेत्र के बागीदौरा की रहने वाली नीलम पाटीदार शुक्रवार सुबह स्कूटी से स्कूल जा रही थी।
उसी दौरान नोगामा गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास विद्युत तार टूटकर स्कूल जाती महिला शिक्षक पर जा गिरा जिससे कुछ ही देर में स्कूटी में आग लग गई और करंट लगने से शिक्षिका ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं स्कूटी जलकर खाक हो गई। इस दौरान बारिश भी हो रही थी, जिससे पूरे रास्ते करंट फेल गया।
यह भी पढ़े:- बेमौसम बारिश: अहमदाबाद, सौराष्ट्र, सूरत में बारिश, तीन दिन छाए रहेंगे बादल – Dastak Times
करंट फैलने से अन्य लोग भी उसको बचाने में सफल नहीं हो सके। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही आस पास के सैकड़ों लोग जमा हो गए और विद्युत विभाग को जानकारी देकर बिजली बंद करवाई। उसके बाद पुलिस ने मृतका शिक्षिका को पोस्टमार्टम करवाने के लिए बांसवाड़ा ले जाया गया। वहीं लोगों में इस दुर्घटना को लेकर भारी रोष है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।