अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका: गोलीबारी में घायल शिक्षिका की हालत में सुधार, 6 साल के बच्चे ने क्लास के अंदर मारी थी गोली

अमेरिका : अमेरिका (America) के वर्जीनिया (Virginia) में छह वर्षीय छात्र की गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हुई शिक्षिका की हालत अब स्थिर है। ‘न्यूपोर्ट न्यूज स्कूल बोर्ड’ के पूर्व सदस्य जॉन एले ने शिक्षिका की पहचान एबे वर्नर (25) के तौर पर की है। वर्नर को छह वर्षीय एक छात्र ने ‘रिचनेक एलीमेंट्री स्कूल’ में शुक्रवार को कक्षा में गोली मारी दी थी।

स्थानीय अस्पताल ने बताया गोली लगाने के बाद शिक्षिका की हालत काफी गंभीर थी, हालांकि अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है। एले तथा शहर के अन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को स्कूल जा कर शिक्षकों तथा प्रधानाचार्य से मुलाकात की और बाद में अस्पताल पहुंच घायल शिक्षिका के परिजन से भी मिले।

शिक्षकों तथा शहर के अधिकारियों ने बताया शिक्षिका काफी मेहनती और अपने काम के प्रति समर्पित हैं। एले ने कहा, ‘एबे वर्नर के परिवार में सभी शिक्षक हैं और वह नौकरी को लेकर बेहद उत्साहित थीं।’ एक छात्र की अभिभावक सिंडी हस्ट ने बताया कि उनकी पोती (8) पिछले वर्ष एबे की कक्षा में थी और उसने उन्हें बताया था कि एबे बहुत अच्छी शिक्षिका हैं।

पुलिस प्रमुख स्टीव ड्रू ने बताया कि लड़के ने कक्षा में शिक्षिक को गोली मारी थी, जिसमें वह घायल हो गईं। बच्चे को बाद में पुलिस ने हिरासत में लिया था। गोली दुर्घटनावश नहीं चली बल्कि किसी विवाद के चलते चलाई गई। ड्रू ने छात्र को पिस्तौल कैसे मिली, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। गौरतलब है कि वर्जीनिया के कानून के तहत छह वर्ष के बच्चे पर किसी व्यस्क की भांति मामला नहीं चलाया जा सकता।

Related Articles

Back to top button