टीचर ने छात्रों को भेजे अश्लील मैसेज, वायरल होने पर हुआ खुलासा
जयपुर के सी स्कीम स्थित एक बड़े नामी स्कूल के टीचर के द्वारा अश्लील मैसेज भेजने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस पर कार्रवाई करते हुए अशोक नगर थाना पुलिस ने टीचर की गिरफ्तारी की है और जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, अशोक नगर स्थित एक नामी स्कूल के टीचर की इंस्टा आईडी से पूर्व छात्र छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मैसेज भेजने वाले एनसीसी टीचर को देर रात गिरफ्त में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपित टीचर का नाम निखिल है जो कि रामनगर सोडाला का रहने वाला है। पुलिस ने उसके मोबाइल को लेकर जांच के लिए भेजा तो सामने आया उसके मोबाइल में ही वह इंस्टा आईडी बनी थी जिसके द्वारा अशलील मैसेज पूर्व छात्र-छात्राओं को भेजे गए और वायरल हुए।
अशोक नगर थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उधर, आरोपी का कहना है कि उसे रात को ही पता चला कि उसके आईडी से पूर्व छात्रों को अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं। उसे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है, मामला तब खुला जब चैट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।