ब्रेकिंगराज्य

शिक्षक ने चॉक के टुकड़े और माचिस की तीली पर दिखाया कमाल

वडोदरा : गुजरात में कला के अध्‍यापक प्रजेश शाह (Art teacher Prajesh Shah) ने कलाकारी का एक नायाब नमूना पेश किया है। गणेशोत्‍सव (Ganesh Chaturthi) के पर्व पर इस शिक्षक ने भगवान गणेश को अलग-अलग वस्‍तुओं पर इस खूबसूरती से उकेरा है जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे। प्रजेश शाह ने चॉक के टुकड़े (A piece of chalk), माचिस की तीली (Matchstick) और संगमरमर (Marble) के एक छोटे से टुकड़े पर गणेश जी (Lord Ganesha) की छवि को उकेरा है।

पेशे से शिक्षक प्रजेश शाह ने बताया कि मैंने इतनी स्पष्टता और सफाई के साथ नक्काशी और पेंट करने की कोशिश की है कि किसी को भी भगवान गणेश का चित्र देखने के लिए Magnifying glass की आवश्यकता न पड़े। चित्र इतना स्‍पष्‍ट है कि वो आसानी से साफ नजर आ रहा है। चॉक के टुकड़े, माचिस की तीली और संगमरमर के बनी छवि को देख आपको लगेगा जैसे इस कंप्‍यूटर से प्रिंट किया गया है।

Related Articles

Back to top button