लखनऊस्पोर्ट्स

100 मीटर रेस में बच्चों के साथ दौड़ी अध्यापिकाएं

लखनऊ। राजधानी में राजीव नगर, खरिका, तेलीबाग स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल में रविवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हुआ। बाल दिवस पर 14 नवम्बर से चल रही एथलेटिक्स मीट में 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रेस, मैराथन दौड़, 1500 मीटर रिले रेस, शाँटपुट, जैब्लिन थ्रो, लांग जम्प और ऊंची कूद आदि प्रतियोगितिओं का आयोजन किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिताओं में विक्ट्री हाउस ने मारी बाजी
नर्सरी-केजी के नन्हे मुन्ने बच्चों की रिले रेस सबके आकर्षक का केन्द्र रही। बच्चों के साथ अध्यापिकाओं ने भी 100 मीटर रेस में भाग लिया। चार दिवसीय एथलेटिक्स मीट के अंतिम दिन 50 मीटर रेस, मैराथन दौड़ के बाद रस्साकशी को मुख्य रूप से सराहा गया। सभी प्रतियोगितिओं में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें विक्ट्री हाँउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या इंदु एस नायर ने विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
सेक्रेड हार्ट स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स मीट का रंगारंग समापन हुआ
रंगारंग समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष सेक्रेट हार्ट स्कूल इस खेलकूद प्रतियोगिता को एक त्यौहार की तरह मनाता है और बच्चे बड़ी बेसब्री से साल भर इसका इंतजार करते हैं। एनुअल एथलेटिक्स मीट में उपप्रधानाचार्या सिंधु सिंह, पीटीआई अमितोष शुक्ला रेफरी निहाल सिंह नेहरा, कमेंट्री में रत्नेश कुमार सिंह और रवि शंकर ने जिम्मेदारी निभाई और वहीं परदे के पीछे शिक्षक अनूप सिंह ने बड़ी भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button