छत्तीसगढ़

पुरानी पेंशन बहाली की खुशी में शिक्षक मुख्यमंत्री का जताएंगे 29 को आभार

रायपुर: पुरानी पेंशन बहाली की मांग पिछली कई सालों से कर्मचारी कर रहे थे और 2022 के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की जैसी ही घोषणा की पूरे प्रदेश के अधिकारी और कर्मचारियों को हर्ष व्यक्त हो गया। इसी खुशी का इजहार करने के लिए छत्तीसगढ़ शिक्षक वर्ग और पंचायत सचिव ने संयुक्त रूप से 29 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताने के लिए रायपुर के इंडोर स्टेडियम में भव्य आभार व सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रहा है।

छत्तीसगढ़ शिक्षक वर्ग और पंचायत सचिव के प्रदेश संयोजक विरेंद्र दुबे ने पत्रकारवार्ता में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने मिलकर एक साझा कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री का आभार जताने की सोची। इसके लिए उन्होंने राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम को चुना और मुख्यमंत्री का आभार जताने के लिए पिछले दिनों उन्हें न्यौता देने पहुंचे, मुख्यमंत्री ने इसे सहज की स्वीकार कर लिया और 29 मार्च को लगभग 12 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जताया जाएगा। पुरानी पेंशन योजना बहाली से राज्य के लगभग तीन लाख अधिकारी और कर्मचारियों को इसका लाभ प्राप्त होगा।

Related Articles

Back to top button