स्पोर्ट्स

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज, इन 15 खिलाड़ियों की चमकेगी किस्म

नई दिल्ली : वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब पूरे एक महीने का समय रह गया है मगर मेजबान टीम ने अभी तक अपने स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। आईसीसी की गाइडलाइन्स के अनुसार वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्क्वॉड अनाउंस करने का आज आखिरी दिन है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आज श्रीलंका में एक बड़ी प्रसे कॉन्फ्रेंस कर स्क्वॉड का ऐलान कर सकता है। बता दें, टीम इंडिया इस समय श्रीलंका में एशिया कप 2023 में हिस्सा ले रही है। खबरों के मुताबिक इंडिया वर्सेस नेपाल मुकाबले के बाद कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच वर्ल्ड कप स्क्वॉड को लेकर मीटिंग हुई और इस दौरान उन 15 खिलाड़ियों पर मुहर लगी जो आगामी आईसीसी इवेंट का हिस्सा होंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीसीसीआई आज यानी 5 सितंबर को डेढ बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम का ऐलान कर सकता है।

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान राहुल द्रविड़ ने जब पिछली बार एशिया कप 2023 के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी तो उन्होंने यह हिंट दिया था कि वर्ल्ड कप स्क्वॉड का चयन एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई टीम से होगा। बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों समेत 18 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया था। इनमें से ही 15 खिलाड़ियों की किस्मत चमकेगी और वह वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा बनेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल आज यानी 5 सितंबर को एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका की उड़ान भरने वाले हैं। सर्जरी के बाद वापसी कर रहे राहुल को हाल ही में एक नई चोट लगी थी जिसकी वजह से वह इस एशियाई टूर्नामेंट के पहले दो मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि, वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वॉड में उनकी जगह तय मानी जा रही है। अगर एशिया कप 2023 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैच की वनडे सीरीज में राहुल की फॉर्म या उनकी फिटनेस चिंता का विषय बनती है तो टीम इंडिया उनकी जगह संजू सैमसन का चयन कर सकती है। बता दें, 27 सितंबर तक हर टीम को अपने स्क्वॉड में बदलाव करने की आजादी होगी। इसके बाद टीमों को स्क्वॉड में चेंजिस करने के लिए आईसीसी की परमिशन लेनी होगी।

एशिया कप 2023 के स्क्वॉड में शामिल 18 में से 3 खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय है। इनमें संजू सैमसन समेत प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा के बाहर होने की संभावना काफी अधिक है। भारत के पास केएल राहुल और ईशान किशन के रूप में दो विकेट कीपर होंगे, जिस वजह से संजू तीसरा ऑप्शन हैं। वहीं तेज गेंदबाजी के विकल्प के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी हैं, जिस वजह से प्रसिद्ध कृष्णा का चयन नहीं हो पाएगा। वहीं बात तिलक वर्मा की करें तो उन्हें एक्स फैक्टर के रूप में एशिया कप स्क्वॉड में शामिल किया गया था, मगर अभी तक उन्हें एक भी मौका नहीं मिला है।

Related Articles

Back to top button