स्पोर्ट्स डेस्क : डब्ल्यूटीसी फाइनल व इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय पुरुष टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम चार्टर्ड फ्लाइट से इंग्लैंड पहुंच गयी. भारतीय टीम 2 जून देर रात इंग्लैंड के लिए निकली थी. लंदन से भारतीय टीम साउथम्पटन के लिए निकलेगी.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. वही विराट एंड कंपनी को इंग्लैंड में 18 जून से डब्ल्यूटीसी फाइनल का मुकाबला होगा. भारत इसके बाद 4 अगस्त से 14 सितंबर के बीच इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा.
👀 Look who’s arrived in England! 💥#TeamIndia – Where you go, we go #WinLoseOrDraw
🚌 Next stop: Southampton!#BharatArmy #BATV #IndianCricket #WTCFinal #WTC #INDvNZ #ENGvIND #COTI 🇮🇳 pic.twitter.com/Q4ZRamFroA
— The Bharat Army (@thebharatarmy) June 3, 2021
वही भारतीय महिला टीम 16 जून से इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलने वाली है, दोनों टीमों के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे व टी20 सीरीज होगी. भारतीय महिला टीम ये पिछले सात वर्ष में पहला टेस्ट खेलेगी. केएल राहुल ने इंग्लैंड पहुंचने के बाद की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की.
Touchdown pic.twitter.com/3GGt0yoIiJ
— K L Rahul (@klrahul) June 3, 2021
ये भी पढ़े : इंग्लैंड दौरे के लिए निकली पुरुष व महिला क्रिकेट टीम
भारतीय पुरुष टीम इंग्लैंड दौरा शेड्यूल
भारत बनाम न्यूजीलैंड
18-22 सितंबर, डब्ल्यूटीसी फाइनल टेस्ट, साउथम्पटन
भारत बनाम इंग्लैंड
4-8 अगस्त, पहला टेस्ट, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघमशर
12-16 अगस्त, दूसरा टेस्ट, लॉर्ड्स, लंदन
25-29 अगस्त, तीसरा टेस्ट, हेडिंग्ले, लीड्स
2-6 सितंबर, चौथा टेस्ट, केनिंग्टन ओवल, लंदन
10-14 सितंबर, पांचवां टेस्ट, एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
भारतीय महिला टीम इंग्लैंड दौरा शेड्यूल
16-19 जून, इकलौता टेस्ट, काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल
27 जून, पहला वनडे, काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल
30 जून, दूसरा वनडे, द कूपर असोसिएट्स काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन
3 जुलाई, तीसरा वनडे, न्यू रोड, वर्सेस्टर
टी-20 सीरीज (भारतीय महिला टीम)
9 जुलाई, पहला टी20, काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्पटन
11 जुलाई, दूसरा टी20, काउंटी ग्राउंड, होव
15 जुलाई, तीसरा टी20, काउंटी ग्राउंड, चेल्म्सफोर्ड