
स्पोर्ट्स डेस्क : 18 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का आगाज होने वाला है. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
टीम इस टाइम मुंबई में अपना आइसोलेशन पूरा कर रही है और 2 जून को इंग्लैंड के लिए निकलेगी. आइसोलेशन होने की वजह से मैच प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे भारतीय प्लेयर अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
बीसीसीआआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर भारतीय टीम के प्लेयर्स के जबरदस्त जिम सेशन का वीडियो साझा किया है. बीसीसीआई द्वारा साझा वीडियो में कप्तान विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा सहित कई प्लेयर जिम के अंदर वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं.
https://twitter.com/BCCI/status/1399337662339633153
भारत ने घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से मात देकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी. हाल ही में ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने भी सोशल मीडिया पर अपने इंटेंस वर्कआउट का वीडियो साझा किया था, जिसमें पंत कई तरह की एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दिए थे और गिल साइकलिंग करते हुए नजर आ रहे थे.
न्यूजीलैंड टीम पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुकी है और उनको 2 जून से इंग्लैंड टीम के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. कई पूर्व क्रिकेट दिग्गजों का मानना है कि न्यूजीलैंड को इस सीरीज से अपनी तैयारियों को मजबूत करने में काफी हेल्प मिलेगी.
हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का बोलना है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अगर कीवी टीम को हार मिलती है तो उनको मनोबल काफी नीचे चला जाएगा, जिसका फायदा टीम इंडिया को मिल सकता है.
1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos