स्पोर्ट्स

कोरोना रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद टीम इंडिया ने की प्रैक्टिस

स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से होगी जिसके लिए टीम की जमकर प्रैक्टिस चल रही है. टीम प्लेयर्स का 14 दिन के क्वारंटाइन बाद टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव रही है जिसके बाद जिम और आउट डोर ट्रेनिंग की मंजूरी के बाद टीम ने ट्रेनिंग की शुरुआत कर दी है. इसके बाद बीसीसीआई ने भारतीय टीम के ट्रेनिंग और जिम सेशन की फोटोज साझा की.

शनिवार को दीवाली के मौके पर हुए सेशन में हार्दिक पांड्या, पृथ्वी शॉ, कुलदीप यादव, हनुमा विहारी और मोहम्मद सिराज हल्की प्रैक्टिस करते हुए दिखे. सिडनी ओलंपिक पार्क के अंदर ब्लैकटाउन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स पार्क में हुए सेशन में गेंदबाज कुलदीव यादव, उमेश यादव व शार्दुल ठाकुर और चेतेश्वर पुजारा वार्म अप करते हुए दिखाई दिए. आउटडोर प्रैक्टिस के बाद सभी प्लेयर्स जिम ट्रेनिंग के लिए गये.

शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और टी नटराजन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ है जबकि दौरे से बाहर हो गये वरुण चक्रवर्ती जिम से बाहर पसीना बहाते दिखाई दिए.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 सीरीज खेलनी है. फिर बाद में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. एडिलेड में होने वाले सीरीज का पहला टेस्ट डे नाइट होगा.

इस मुकाबले के बाद कप्तान विराट कोहली भारत वापस आएंगे. वो पहली बार पिता बनने वाले हैं. प्रोग्राम के अनुसार वनडे सीरीज के मैच 27 नवंबर, 29 नवंबर और 2 दिसंबर को होंगे. टी20 सीरीज के मैच 4, 6 और 8 दिसंबर को होगे. टेस्ट सीरीज के मैच 17 दिसंबर से, 26 दिसंबर से और फिर 7 जनवरी से और 15 जनवरी से होंगे.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button