स्पोर्ट्स

2021 में काफी बिजी रहेगी टीम इंडिया, देखे शेड्यूल

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना काल में 2020 में क्रिकेट तो हुआ लेकिन बिना दर्शको के लेकिन इस साल क्रिकेट फैन्स आईपीएल 2021, टी-20 विश्व कप सहित कई बड़े टूर्नामेंटों में खेलेंगे. इसमें इंडियन फैन्स की तो चांदी है क्योंकि 2021 में टीम इंडिया का बिजी शेड्यूल है.

टीम इंडिया इस साल 14 टेस्ट, 16 वनडे और 23 टी-20 मैच खेलेगी और इंडियन क्रिकेटर आईपीएल 2021 और एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप जैसे बड़ी लीग में भी हिस्सा लेंगे. देखा जाये तो टीम इंडिया 2021 में लगभग 10 सीरीज खेलेगी.

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (जनवरी 2021)

भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और जनवरी 2021 वही कटेगा. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जनवरी से सिडनी में तीसरा टेस्ट खेलेगी. इसके बाद 15 जनवरी से चौथा टेस्ट ब्रिसबेन में होगा.

इंग्लैंड का भारत दौरा (फरवरी से मार्च)

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलने वाली है.दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 5 से 9 फरवरी तक और दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी तक होगा. इसके बाद तीसरा टेस्ट 24 से 28 फरवरी तक से और अंतिम टेस्ट 4 से 8 मार्च तक होगा. पहले दोनों टेस्ट चेन्नई में और तीसरा और चौथा टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होगा. इसमें 24 फरवरी से होने वाला तीसरा टेस्ट डे-नाईट खेला जाएगा.

इसके बाद पांच मैच की टी-20 सीरीज 12 मार्च से शुरू होगी. इस सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद में होंगे जिसमे पहला टी-20 मैच 12 मार्च से, दूसरा मैच 14 मार्च से, तीसरा मैच 16 मार्च से, चौथा मैच 18 मार्च से और पांचवां मैच 20 मार्च से खेला जाएगा.इसके बाद तीन मैच की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. इसमें पहला वनडे 23 मार्च को, दूसरा वनडे 26 मार्च और तीसरा वनडे 28 मार्च को होगा और ये सभी मैच पुणे में होंगे.

आईपीएल 2021 (अप्रैल से मई)

इस साल आईपीएल भारत में खेला जाएगा और इस लीग की मेजबानी अप्रैल और मई के बीच भारत में होगी. इससे पहले आईपीएल- 2020 यूएई में होगा जिसमें मुंबई इंडियंस टीम विजयी हुई थी.

जून-जुलाई 2021, (श्रीलंका दौरा और एशिया कप)

आईपीएल 2021 के बाद टीम इंडिया जून और जुलाई के बीच श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी.इसके बाद टीम इंडिया श्रीलंका में होने वाले एशिया कप में भाग लेंगी. एशिया कप 2021 का शेड्यूल जल्द जारी होने की उम्मीद है.

जिम्बाब्वे दौरा (जुलाई 2021)

जुलाई में टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर रहेगी. जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया छोटे फॉर्मेट की सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज में वरिष्ठ भारतीय प्लेयर्स को विश्राम दिया जा सकता है.

भारत का इंग्लैंड दौरा (अगस्त-सितंबर 2021)

अगस्त-सितंबर के बीच टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी. इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया 5 टेस्ट की सीरीज खेलने वाली है. इसमें पहला टेस्ट 4 अगस्त से, दूसरा टेस्ट 12 अगस्त से, तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से, चौथा टेस्ट 2 सितंबर से और पांचवां टेस्ट 10 सितंबर से होगा.

टी-20 वर्ल्ड कप (अक्टूबर-नवंबर)

अक्टूबर-नवंबर 2021 में भारत टी-20 विश्व कप की मेजबानी करेगा. इससे पहले टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी20 की सीरीज खेलने वाली है.

न्यूजीलैंड का भारत दौरा, भारत दक्षिण अफ्रीका दौरा (दिसंबर 2021)

दिसंबर 2021 में न्यूजीलैंड टीम भारत का दौरा करेगी. यहाँ कीवी टीम दो टेस्ट मैच और तीन टी20 मैच खेलेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम 2021 के अंत में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी. यहाँ टीम इंडिया 3 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button