स्पोर्ट्स

IND vs SA: केपटाउन में साख बचाने उतरेगी टीम इंडिया, गौतम गंभीर ने बताया कैसे जीता जाएगा मैच

साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी गंवा चुकी है. साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टीम इंडिया (Indian Cricket Team) शुरुआती दोनों वनडे हार चुकी है. टीम पहले ही सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही थी इसके बाद शनिवार को सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी उन्हें 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम अब 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. अब सीरीज के आखिरी मुकाबले में वह साख की लड़ाई के लिए मैदान पर उतरेगी. पूर्व सलामी बल्लेबाजी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि टीम इंडिया को इस मुकाबले के लिए कुछ अहम बदलाव करने की जरूरत है.

गंभीर ने कहा कि टीम इंडिया को इस आखिरी मुकाबले के लिए अपनी बेंच स्ट्रेंथ को मौका देना चाहिए. केएल राहुल की कप्तानी में टीम शुरुआती दो मुकाबलों में एक ही प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी. ऐसे में गंभीर चाहते हैं कि टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाए ताकि युवाओं को साउथ अफ्रीका में खेलने का मौका मिल सके .

सीनियर खिलाड़ियों को दिया जाना चाहिए आराम
बुमराह ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में कहा, ‘जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और आर अश्विन को अगले मैच के लिए आराम दिया जाना चाहिए. बल्लेबाजी के क्रम में बदलाव की जरूरत नहीं है. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ जायंत यादव को भी टीम में मौका दिया जाएगा. भारत को ऐसे खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए जो 140 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से गेंदबाजी कर सके.’

युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा, ‘भारत के पास तीन-चार विकल्प हैं – नवदीप सैनी, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज. भारत को इन खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए. तीसरे और आखिरी मैच में टीम को अपने खिलाड़ियो की दूसरी स्ट्रिंग को भी मौका देना.’ पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगर भी गौतम गंभीर की बात के समर्थन में नजर आए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का उदाहरण देते हुए कहा कि उस टीम को भी जीत का हकदार नहीं माना जा रहा था पर वह टी20 वर्ल्ड कप जीते. उन्होंने कहा, ‘यह टीम को फिर से खड़ा करने का समय है. भारत को सीरीज में हार के बारे में न सोचकर आगे के बारे में सोचना चाहिए. कई लोगों ने ऑस्ट्रेलिया को भी टी20 वर्ल्ड कप का दावेदार नहीं माना.’

Related Articles

Back to top button