स्पोर्ट्स

दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर जाएगी टीम इंडिया?:अफ्रीकी सरकार ने कहा- भारतीय क्रिकेटरों को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से कोई खतरा नहीं

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का तेजी से प्रसार हो रहा है। इसके चलते भारतीय क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा भी खतरे में आ गया है, लेकिन अब अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है।

साउथ अफ्रीकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि टीम इंडिया के क्रिकेटरों को कोरोना के नए वैरिएंट से कोई खतरा नहीं है। हम उन्हें पूरा भरोसा दिलाते हैं कि पूरी टीम के लिए सुरक्षित माहौल तैयार किया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने BCCI को धन्यवाद भी कहा। मंत्रालय ने कहा कि इंडिया ए की टीम साउथ अफ्रीका में खेल रही है। इसके लिए हम उनके शुक्रगुजार हैं।

भारत के खेल मंत्री ने दौरे को लेकर कही थी ये बात
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नया वैरिएंट मिलने पर कहा था, ऐसी स्थिति में हर बोर्ड, चाहे वह BCCI हो या कोई और, उन्हें भारत सरकार से अनुमति लेनी चाहिए। भारत के दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए BCCI से आवेदन मिलने के बाद ही सरकार फैसला करेगी।

बता दें कि 17 दिसंबर से टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी जमीन पर सीरीज खेलने वाली है। नीदरलैंड्स की पुरुष क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे को बीच में छोड़ने का फैसला किया है। नीदरलैंड्स ने सेंचुरियन में पहला वनडे मुकाबला खेलने के बाद ये फैसला लिया।

कब पहुंचेगी टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका?
टीम इंडिया 9 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी। पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से खेला जाएगा। इस दौरे पर भारतीय टीम 3 टेस्ट, 3 वनडे और 4 टी-20 मैच खेलने वाली है।

क्यों खास है भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज?
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज उस वक्त होने वाली है, जब दक्षिण अफ्रीका की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के 30 साल पूरे हो रहे हैं। रंगभेद के कारण 1970 में ICC ने दक्षिण अफ्रीका पर प्रतिबंध लगा दिया था। 1991 में जब दक्षिण अफ्रीका ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी, तब भारत उसकी मेजबानी करने वाला पहला देश बना था। विदेश मंत्रालय ने इसको लेकर कहा, ‘वर्षगांठ का सम्मान 2 जनवरी 2022 को केपटाउन में होगा। यह समारोह दक्षिण अफ्रीका और भारत के मजबूत रिश्ते को भी पेश करेगा।’

Related Articles

Back to top button