टीम इंडिया नहीं जाएगी साउथ अफ्रीका? विराट कोहली ने BCCI से मांग लिया जवाब
भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा (India Tour Of South Africa) कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वैरियंट (Omicron Variant) के चलते खटाई में पड़ता दिख रहा है. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बयान भी आ गया है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे को लेकर अगले कुछ दिन में तस्वीर साफ होने की उम्मीद है. समझा जाता है कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टीम के अंदर इस बारे में बात शुरू की. वे खिलाड़ियों को प्रशासनिक लेवल पर जो भी हो रहा है उसकी जानकारी भी दे रहे हैं. टीम इंडिया को 9 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होना था. लेकिन खबर है कि दौरा एक सप्ताह आगे खिसक सकता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट से एक दिन पहले मीडिया से बातचीत में कोहली ने कहा, ‘हम बीसीसीआई से बात कर रहे हैं. हमें और स्पष्टता की जरूरत है और उम्मीद है कि अगले कुछ दिन में तस्वीर साफ हो जायेगी. राहुल भाई ( द्रविड़) ने सभी सीनियर खिलाड़ियों से बात की है. यह जरूरी है कि हम किसी कन्फ्यूजन में नहीं रहें. हम सामान्य हालात में नहीं खेल रहे हैं. हमने टीम के सभी सदस्यों से बात की है.’
भारतीय सीनियर टीम को 17 दिसंबर से अगले सात सप्ताह तक दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 मैच खेलने हैं. ये मुकाबले जोहानिसबर्ग, सेंचुरियन, पार्ल और केप टाउन में खेले जाएंगे.