स्पोर्ट्स

टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरे की नई तारीख का हुआ ऐलान, अब 26 दिसंबर से शुरू होगा दौरा

मुंबई. ओमिक्रोन वायरस का असर भारत के साउथ अफ्रीका दौरे पर भी पड़ा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को बताया कि दौरा अब 26 दिसंबर से शुरू होगा. भारत को पहले 17 दिसंबर से साउथ अफ्रीका में पहला टेस्ट मैच खेलना था. इसके साथ ही भारतीय बोर्ड से नसाफ किया है कि टीम इस दौरे पर चार टी20 इंटरनैशनल मैच नहीं खेलेगी.

शनिवार को बोर्ड की 90वीं वार्षिक बैठक में इस बात पर फैसला किया गया. इसमें बताया गया है कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट और तीन ही वनडे इंटरनैशनल मैच खेलेगी.

ईएसपीएन क्रिक इंफो की खबर के मुताबिक भारत का यह दौरा अब 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 11 या 12 जनवरी से केपटाउन में होगा. इसके बाद वनडे सीरीज के तीनों मैच भी इसी शहर में खेले जाएंगे.

पुराने शेड्यूल के मुताबकि भारत का दौरा 17 दिसंबर से होना था. भारत को 17, 26 और 3 जनवरी को अपने टेस्ट मैच खेलने थे. ये मैच क्रमश: जोहानिसबर्ग, सेंचुरियन और केपटाउन में खेले जाने थे. इसके बाद तीन वनडे इंटरनैशनल 11,14 और 16 जनवरी को होने थे.

Related Articles

Back to top button