वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की बढ़ी परेशानी, IPL सीजन में इस खिलाड़ी की गेंदबाजी रही फीकी
नई दिल्ली : बले गंवा चुकी है. मौजूदा सीजन में आरसीबी को इकलौती जीत पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में मिली थी. जहां बैटिंग यूनिट में विराट कोहली को छोड़कर बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत रहा है. वहीं आरसीबी की गेंदबाजी यूनिट तो पूरी तरह फ्लॉप रही है. आरसीबी की गेंदबाजी यूनिट के सबसे अहम अंग तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं. मगर उन्होंने अब तक जैसी गेंदबाजी की है, उसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2024 में अब तक छह मैचों में सिर्फ चार विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट 10.40 और औसत 57.24 रही है. इससे पता चलता है कि वो कितने महंगे साबित हुए हैं. सिराज को आरसीबी ने आईपीएल 2022 से पहले 7 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
देखा जाए आईपीएल के पिछले सीजन में सिराज ने पावर-प्ले में 5.9 की इकोनॉमी रेट से 10 विकेट लिए थे. लेकिन आईपीएल 2024 में पावर-प्ले में उनका इकोनॉमी रेट 12.3 रहा है. इस सीजन पावप्ले में सिराज की गेंदों पर 10 छक्के लगे हैं. ये वही सिराज हैं जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नई गेंद से विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं. मगर मौजूदा आईपीएल सीजन में उनकी गेंदबाजी फीकी रही है.
30 साल के मोहम्मद सिराज आईपीएल के मैचों के दौरान थके-थके से लग रहे हैं. इसके पीछे की वजह उनका लगातार क्रिकेट खेलना है. सिराज पिछले 12 महीने से नॉन स्टॉप खेल रहे हैं, ऐसे में उनका प्रदर्शन प्रभावित हुआ है. सिराज एक चैम्पियन गेंदबाज रहे हैं और यहां तक कि आरसीबी के लिए भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. अब ऐसा लगता है सिराज को न केवल मानसिक बल्कि शारीरिक रूप से भी थोड़ा आराम की जरूरत है क्योंकि वह काफी क्रिकेट खेल रहे हैं.
मोहम्मद सिराज आईपीएल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का पार्ट थे, जहां उन्होंने चार मुकाबले खेले थे. इंग्लैंड सीरीज से पहले वह साउथ अफ्रीका टूर पर भारतीय टीम का पार्ट थे. इससे पहले सिराज ने वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था.
आगामी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए सिराज का फॉर्म भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का सबब बन चुका है. मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे स्टार तेज गेंदबाज चोटिल हैं, ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि सिराज टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. सिराज के अलावा फास्ट बॉलिंग यूनिंग में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के भी रहने की प्रबल संभावना है. टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए इस महीने की आखिरी तारीख यानी 30 अप्रैल या फिर मई के पहले दिन भारतीय चयनकर्ताओं की मीटिंग हो सकती है.
मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए अब तक 27 टेस्ट, 41 वनडे और 10 टी20 मुकाबले खेले हैं. टेस्ट मैचों में सिराज ने 29.68 के एवरेज से 74 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका पारी में बेस्ट प्रदर्शन 15 रन देकर 6 विकेट रहा. वहीं वनडे इंटरनेशनल में सिराज के नाम पर 22.79 की औसत से 68 विकेट दर्ज हैं. सिराज का ओडीआई में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 6 विकेट है. सिराज ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 12 विकेट लिए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग की बात करें तो सिराज ने आरसीबी के लिए 85 मैचों में 82 विकेट झटके हैं.