लखनऊ। नवाबों के शहर में सोमवार से शुरू होने वाली राष्ट्रीय जूनियर जूडो प्रतियोगिता के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। टूर्नामेंट के लिए मेजबान यूपी सहित आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडू, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, महाराष्ट्र की ए व बी टीम, तेलंगाना, त्रिपुरा, पांडिचेरी, पंजाब, केरल, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, ओडिशा, उत्तराखंड, अरूणाचल प्रदेश की टीमों ने जमकर अभ्यास किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को यूपी के उपमुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा करेंगे।
यूपी जूडो एसोसिएशन की महासचिव आयशा मुनव्वर ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान अंतरराष्ट्रीय पटल में देश का नाम रोशन कर चुके यूपी के जुडोकाओं अकरम शाह (ओलंपियन व अर्जुन अवार्डी), बन्नू सिंह (एशियन गेम्स कांस्य पदक विजेता), राम आसरे यादव, वीर बहादुर थापा, विजय यादव, अजय यादव, विशाल यादव, अंशु दलाल, सोहन सिंह, प्रीति व कृष्णा फौजदार को सम्मानित किया जाएगा।