जीवनशैली
Teddy Day Gifts 2018: दिल की बात कहने में लगता है डर, तो गिफ्ट करें अलार्म टेडी बियर

अलार्म टेडी बियर
आप अगर अपने दिल की बात बोलने में झिझक रहे हैं तो इस बार अपने पार्टनर को अलार्म टेडी बियर गिफ्ट करें। यह ऐसा टेडी बियर है जिसे हाथ में पकड़ते ही ‘आई लव यू’ बोलने लगता है और यह तब तक बोलता रहता है जब तक आप उसे छोड़ नहीं देते या फिर उसका स्विच ऑफ नहीं कर देते। आप भी जब अपने पार्टनर के हाथ में टेडी बियर पकड़ाए तो उसे ऑन कर दें, आपके दिल की बात आपका टेडी बोलेगा।
कपल टेडी बियर्स
अगर आप अपने रिश्ते को लेकर गंभीर हैं और अपनी बात को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो इस बार ‘टेडी डे’ पर आप अपने पार्टनर को कपल टेडी गिफ्ट करें। इससे आपका पार्टनर आसानी से आपकी फीलिंग्स समझ जाएगा और आपको अपने दिल की बात बताने में भी आसानी होगी।
अगर आप अपने रिश्ते को लेकर गंभीर हैं और अपनी बात को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो इस बार ‘टेडी डे’ पर आप अपने पार्टनर को कपल टेडी गिफ्ट करें। इससे आपका पार्टनर आसानी से आपकी फीलिंग्स समझ जाएगा और आपको अपने दिल की बात बताने में भी आसानी होगी।
हाइट टेडी बनवाएं
अगर बेहद रोमांटिक तरीके से ‘टेडी डे’ सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो आप अपने पार्टनर को उसकी हाइट के बराबर टेडी दे सकते हैं। आप इस टेडी को उनके घर कूरियर करवाएं और उसके साथ प्यारा सा मैसेज भेजें। जैसे, ‘आप अपने आपको उन्हें टेडी के रूप में सौंप रहे हैं।’ इस तरह के मैसेज आप अपने पार्टनर को भेजें। इससे आपका पार्टनर इंप्रेस होगा।
अगर बेहद रोमांटिक तरीके से ‘टेडी डे’ सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो आप अपने पार्टनर को उसकी हाइट के बराबर टेडी दे सकते हैं। आप इस टेडी को उनके घर कूरियर करवाएं और उसके साथ प्यारा सा मैसेज भेजें। जैसे, ‘आप अपने आपको उन्हें टेडी के रूप में सौंप रहे हैं।’ इस तरह के मैसेज आप अपने पार्टनर को भेजें। इससे आपका पार्टनर इंप्रेस होगा।
डुअल हार्ट शेप टेडी
आप चाहें तो हार्ट शेप टेडी बियर भी ले सकते हैं। आजकल मार्केट में बहुत सुंदर-सुंदर हार्ट शेप में टेडी बियर मौजूद हैं। जिन पर बहुत रोमांटिक मैसेज भी लिखे होते हैं। इतना ही नहीं, आप चाहें तो डुअल हार्ट शेप के टेडी भी ले सकते हैं जिसमें दो दिल आपस में जुड़े होते हैं। आप इससे अपने पार्टनर को अपनी फीलिंग्स बता पाएंगे कि आप दोनों का दिल एक-दूसरे के पास है।
आप चाहें तो हार्ट शेप टेडी बियर भी ले सकते हैं। आजकल मार्केट में बहुत सुंदर-सुंदर हार्ट शेप में टेडी बियर मौजूद हैं। जिन पर बहुत रोमांटिक मैसेज भी लिखे होते हैं। इतना ही नहीं, आप चाहें तो डुअल हार्ट शेप के टेडी भी ले सकते हैं जिसमें दो दिल आपस में जुड़े होते हैं। आप इससे अपने पार्टनर को अपनी फीलिंग्स बता पाएंगे कि आप दोनों का दिल एक-दूसरे के पास है।