
मोबाइल फोन पर बात करने में व्यस्त किशोर, पानी गर्म करते समय रॉड से लगा करंट; दर्दनाक मौत
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में 16 वर्षीय किशोर की फोन पर बात करते समय पानी गर्म करने के रॉड से करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि किशोर मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रहा था, इसी बीच उसने पानी गर्म करने वाली रॉड को अपने हाथ में ले लिया और बिजली का प्लग ऑन कर दिया जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई। सेक्टर 39 के थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी निवासी देव रविवार रात को मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रहा था। इसी बीच नहाने के लिए वह पानी गर्म करने गया। किशोर फोन पर बात करने में इतना व्यस्त था कि वह यह भूल गया कि उसने पानी गर्म करने की रॉड को पानी की बाल्टी में नहीं लगाया है।

पुलिस के मुताबिक, किशोर ने रॉड को अपने हाथ में ले लिया और बिजली के प्लग में लगाकर उसे ऑन कर दिया। इसके चलते युवक को करंट लग गया। उसके परिजनों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है।