उत्तर प्रदेशब्रेकिंगराज्य
औरैया में कूलर में करंट आने से किशोर की मौत
औरैया : उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अछ्ल्दा क्षेत्र में कूलर में आ रहे करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां कहा कि अछल्दा क्षेत्र के ग्राम नगला जखा निवासी नितिन सोमवार की रात कूलर का स्विच ऑन करने के उसमें आ रहे करंट की चपेट में आ गया। किशोर को करंट लगते देख परिजन जब तक विद्युत आपूर्ति बंद करते तब तक युवक बुरी तरह से झुलस गया।
परिजन उसे अस्पताल ले गये जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर छह भाई-बहन में पांचवें नम्बर का था, रक्षाबन्धन पर उसकी तीन बहनें अहमदाबाद, फर्रुखाबाद व इटावा से राखी बांधने आयीं थी। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।