उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

लॉकडाउन: समस्या से जूझ रहे गरीबों के लिए मसीहा बना तहसील प्रशासन


रामसनेहीघाट, बाराबंकी: लाकडाउन के दौरान भोजन समस्या से जूझ रहे गरीब नागरिकों को भूख से बचाने के लिए तहसीलदार तपन कुमार मिश्र ने आज क्षेत्र के भवनियापुर खेवली गांव स्थित लालपुरवा, कल्याणपुर, ताशीपुर, भवनियापुर में गरीबों को भोजन के पैकेट एवं राशन सामग्री का वितरण किया। तहसीलदार श्री मिश्र ने कहा कि प्रशासन इस बात के लिए संकल्पित है कि ग्रामीण क्षेत्र से लेकर कई क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, खासकर दिहाड़ी मजदूरों एवं अन्य गरीब लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए तहसील प्रशासन तत्पर है तथा गांव गांव जाकर ऐसे लोगों को खद्यान्न एवं भोजन का वितरण कर रहा है।

उन्होंने कहा कि लालपुर महुलारा,ताशीपुर, कल्याणपुर गांव में सोमवार को राशन दिया गया।उन्होंने समाज के प्रबुद्ध वर्ग से अपील की है कि वह अपने अपने गांव में ऐसे लोगों को चिन्हित कर उसकी सूचना तहसील तक भेजें जो लोग राशन की कमी से जूझ रहे हैं, ऐसे लोगों को तत्काल खाद्यान्न एवं राशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाय। कोरोना वायरस से निपटने के लिए राजस्व कर्मियों का नेतृत्व कर रहे तहसीलदार तपन कुमार मिश्र क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर रहे है तथा तहसीलदार नेतृत्व में सभी राजस्व कर्मी गांव-गांव घूमकर गरीबों एवं दिहाड़ी मजदूरों को भोजन के पैकेट एवं खद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करा रहे है।

श्री मिश्र सुबह से लेकर देर रात तक क्षेत्र का भ्रमण कर गरीबो में भोजन/ राशन देकर क्षेत्र में सभी लोगों से यह अपील भी की जा रही है कि यदि किसी के पास खद्यान्न या भोजन का संकट है वह फोन के माध्यम से तहसील के कंट्रोल रूम को सूचित कर सकते हैं, जिसके तुरंत बाद उसे खाद्यान्न एवं भोजन उपलब्ध करा दिया जाएगा।

जिलाधिकारी के निर्देशन में रामसनेहीघाट के कोरोना के खिलाफ जारी जंग के सेना नायक की भूमिका अदा कर रहे उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ल के निर्देशन में तहसीलदार तपन कुमार मिश्र भी पूरी तरह से लोगो को जागरूक करते हुए जरूरत मंदो को भोजन/ राशन उपलब्ध करा रहे है। लोगो से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के विरुद्ध चल रहे इस अभियान में पुलिस, स्वाथ्य, राजस्व सहित जो भी लोग कार्य कर रहे है उनका स्वागत अपने घरों में रहकर करे, जो भी अधिकारी कर्मचारी इस महामारी के खिलाफ लड़ रहे है वह आपकी जानकारी परवाह करते है इसी लिए वह अपनी परवाह न करते हुए आपकी सेवा में लगे हुए है।

Related Articles

Back to top button